जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर महादेव कावरे के मार्गदर्शन में खनिज न्यास निधि मद से संचालित संकल्प शिक्षण संस्थान के 15 छात्रों ने इस वर्ष 2021 में आयोजित जे.ई.ई मेंस की परीक्षा क्वालीफाई की है।
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर से वर्ष 2021 में आयोजित जे ई ई मेंस की परीक्षा में कुल 14 बच्चे क्वालीफाई किये है । अब वे जे ई ई एडवांस की परीक्षा देगें।
इस बार कोविड 19 के कारण जे.ई.ई. परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन मोड से व्हाट्स अप और वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराया गया था।
संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के प्राचार्य विनोद कुमार गुप्ता ने जानकारी दी है कि जिन विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. मैस परीक्षा क्वालीफाई है।
उन्हें ऑफलाइन जे.ई.ई एडवांस परीक्षा की तैयारी संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के द्वारा करायी जायेगी। सभी बच्चों का परीक्षा से पहले कई बार ऑनलाइन टेस्ट भी लिया गया था। संस्थान के नितेश कुमार यादव, हसीबा अमान, घनश्याम यादव, गुलशन यादव, अरविंद साय पैंकरा, प्रवीण कुजूर, शोभा कुजूर, सीमा बाई, कल्पना तिर्की, खुशबू भगत, प्रकाश कश्यप, अभिषेक सिदार ने सफलता प्राप्त की।
स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जशपुर से भी 3 बच्चें जे.ई.ई. मेंस परीक्षा में सम्मिलित हुए थे और तीनों बच्चों ने जे.ई.ई. मेंस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है।
इन तीनों बच्चों को भी संकल्प शिक्षण संस्थान द्वारा जे.ई.ई. परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन मोड से व्हाट्स अप और वर्चुअल क्लास के माध्यम से संकल्प शिक्षण संस्थान जशपुर के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराया गया था। इस विद्यालय के छात्र आकाश किण्डों, भानु प्रताप सिंह, प्रेरणा भगत ने सफलता प्राप्त की है।
जे.ई.ई. परीक्षा की तैयारी ऑनलाइन मोड से व्हाट्सएप और वर्चुअल क्लास के माध्यम से कराई गई थी। संस्थान के अधिकांश बच्चे ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत है और जहां नेटवर्क की समस्या है। इन विषम परिस्थितियों के बावजूद संकल्प के कोचिंग कक्षा से 33 विद्यार्थियों में से 15 विद्यार्थियों ने जे.ई.ई. मेंस की परीक्षा क्वालीफाई की है।
संकल्प के विद्यार्थियों की इस सफलता पर कलेक्टर जशपुर महादेव कावरे. मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के एस मडावी जिला शिक्षा अधिकारी एस.एन.पण्डा . कोचिंग शिक्षक मुकेश वर्मा .शिव शंकर यादव . अभिषेक आनंद. विशाल पाण्डे. यशस्वी जशपुर के संजीव शर्मा. अविनाश पाण्डे. संकल्प के शिक्षक अश्वनी सिंह. ज्योति श्रीवास्तव. दिलीप सिंह. ममता सिन्हा. मनीषा भगत .गजेन्द्र साहू. राजेन्द्र प्रेमी. प्रभात मिश्रा. शांति कुजूर .राजेंद्र नंदे. नरेश मिश्रा. दीपक महतो .दिलीप राम .प्रदीप नायक ने बधाई दी है ।