छत्तीसगढ़: हाथियों के झुण्ड में फंसे विधायक, फिर हुआ ये Featured

कोरबा. छत्तीसगढ़ के कोरबा  में कटघोरा वन मंडल क्षेत्र में हाथी प्रभावित परिवार से मिलने पहुचें पाली तानाखार से कांग्रेस विधायक मोहित राम केरकेट्टा और उनकी टीम हाथियों से घिर गए. इसके बाद आनन फानन में किसी तरह पानी टंकी में चढ़कर अपनी, ग्रामीणों की और साथियों की  जान  बचाई. किसी तरह ग्रामीणों ने विधायक को सुरक्षित बाहर निकाला. कटघोरा वन मंडल में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है. कटघोरा वन मंडल  केंदई रेंज के हाथी प्रभावित क्षेत्र के दौरे पर निकले पाली-तानाखार  विधायक मोहीतराम केरकेट्टा उत्पाती  हाथियों के बीच बीते गुरुवार को फंस गए.

इसकी खबर मिलते ही वन अमला मौके पर पंहुचा. विधायक उनकी टीम भागकर पानी टंकी के ऊपर चढ़ गए व खुद को सुरक्षित किया. क्षेत्र में लगातार 40 हाथियों का दल विचरण कर उत्पात मचा रहा है. दरअसल बीती रात कटघोरा वन मंडल के केंदई रेंज के  ग्राम लमना चोरधोवा मोड़ के पास ग्राम गुरसियां झलियामुड़ा निवासी तिलसिंह गोड़ को हाथी ने कुचल कर मार डाला था. घटना की जानकारी मिलते ही पाली-तानाखार विधायक मोहित राम केरकेट्टा मृतक के परिजनों से मिलने पहुंचे. परिजनों से मिलकर उनको इस दुखद घड़ी में सांत्वना दी और विधायक ने परिवार को वन मण्डल से उचित मुआवजा दिलाने की बात कही, मृतक तिलसिंह के तीन पुत्र हैं.

परिवार को दी सहायाता राशि

विधायक केरकेट्टा ने परिवार को अपनी तरफ से सहायता राशि उपलब्ध कराई. उन्होंने कटघोरा वनमण्डल  एतमानगर, केंदई, पसान में सर्वाधिक हाथी प्रभावित क्षेत्र के लोगों से भी मुलाकात की. इसके बाद  पोंडी उपरोड़ा जनपद पंचायत अध्यक्ष संतोषी पेन्द्रों, जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण समन्यवयक आशुतोष शर्मा, जनपद सदस्य भोला गोस्वामी, जनपद सदस्य विजय दुबे, मानिकपुर सरपंच मनोहर श्रोते के साथ वापस लौट रहे थे कि अचानक  हाथियों के दल के बीच फंस गए. विधायक केरकेट्टा, ग्रामीण  और उसके साथियों ने तत्काल पास  के पानी टंकी के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई. हालांकि कुछ ही देर में वन अमला मौके पर पहुच गया था. विधायक पूरी तरह सुरक्षित वापस घर लौट गए. विधायक मोहित राम केरकेट्टा ने बताया की हाथी उनके बहुत पास पहुंच गए थे. किसी तरह पानी टंकी में चढ़ कर जान बचाई. अभी भी  21-22 हाथियों का झुंड मौजूद है.आधा पौन घंटे पानी टंकी में थे.

Rate this item
(1 Vote)
Last modified on Friday, 06 August 2021 10:41

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed