रायपुर : हाल ही में हमारे बोलता गाँव के द्वारा फोटोग्राफी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कोरोना काल के चलते इस कार्यक्रम का आयोजन ऑनलाइन के माध्यम से किया गया था। जिसमे प्रतिभागियों ने अपनी रुचि दिखाते हुए अपने स्मार्टफोन के कैमरे की मदद से बेहद आकर्षक फोटोज़ खिंची। इस प्रतियोगिता में बहुत से फोटोज़ को देखने के बाद हमारी टीम ने जतिन साहू निवासी कोपरा (राजिम) के द्वारा ली गई फ़ोटो को पहला स्थान दिया गया है। विजेता जतिन को बोलता गांव कि ओर से विशेष गिफ्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।
जतिन साहू ने बोलता गोंव कि टीम को बताया, फोटोग्राफी मेरी हॉबी है, मैं 13 साल की उम्र से फोटोग्राफी कर रहा हूं। मेरे भैया फोटोग्राफी करते है, उन्होंने मुझे इसके बारे में मुझे बहुत सारी जानकारियां दी। उन्हे देखकर मैं प्रभावित हुआ और मैने भी फोटोग्राफी करना शुरू किया। हर फोटो में एक कहानी छिपी होती है मैं फोटोग्राफी के माध्यम से कहानी बताना चाहता हूं। मुझे नेचर, ट्रैवल फोटोग्राफी, ब्लैक एंड व्हाइट और स्ट्रीट फोटोग्राफी करना पसंद है। वर्तमान में मैं कक्षा 12 वी (साइंस) में अध्ययनरत हूं। मैं आगे चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सेवा देना चाहता हूं और साथ ही साथ अपनी हॉबी फोटोग्राफी को भी जारी रखना चाहता हूं। इसके साथ हि मैं बोलता गांव की पूरी टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूँ।
आपको बता दे कि इस प्रतियोगिता को सार्थक तथा प्रभावी बनाने के लिए ‘ग्रामीण परिदृश्य में जनजीवन‘ की थीम पर फोटोग्राफी का आयोजन 17 जून से 24 जून 2021 के बीच किया गया था। जिसमे मोबाइल फोटोग्राफी को प्रतियोगिता में प्रथम प्राथमिकता दी गयी थी। चयन के आधार पर विजेता को इनाम की घोषणा भी की गई थी ।