सूरजपुर : बढ़ते संक्रमण को लेकर विशेषज्ञों की माने तो दूसरी लहर में 10 प्रतिशत बच्चे संक्रमित हुए थे। वहीं तीसरी लहर में सबसे ज्यादा बच्चों को संक्रमित होने की आंशका है। ऐसे में नए मामलों में बढ़ोतरी होने से चिंताए बढ़ गई है। वहीं प्रदेश में बढ़ता पॉजिटिविटी रेट भी तीसरी लहर की चेतावनी है। अब स्कूल जाने वाले बच्चों के परिजनों को भी संक्रमित होने का खतरा है।
इधर सूरजपुर जिले में स्कूल खुलने के पहले दिन ही हायर सेकेंडरी स्कूल पंछीडांड में 3 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिनमें 10वीं कक्षा का एक छात्र और बारहवीं कक्षा की 2 छात्राएं पॉजिटिव निकले हैं। जिसके बाद अब स्कूल को 14 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।
बता दें कि जुलाई माह के अंत तक प्रदेश में पॉजिटिविटी रेट 0.26 था, वहीं 2 अगस्त को 236 नए मामले आए थे इस दिन का पॉजिटिविटी रेट 0.6 था, 3 अगस्त को पॉजिटिविटी रेट थोड़ा गिरकर 0.3 था। 3 तारीख को 142 नए मामले आए थे।