बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर ब्लैक फंगस के मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। अंबिकापुर में दो मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में अलर्ट मोड पर आ गया है। वहीं अब मरीजों के संपर्क में आने वालों की तलाश कर रही है। दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जहां डॉक्टरों की निगरानी में उपचार चल रहा है। मरीज के ब्लैक फंगस चपेट में आने का कारण अनियंत्रित डायबिटिज बताया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुआ है। बता दें कि अब तक जीतने भी मामले सामने आए हैं कोरोना से पीड़ित मरीजों में ब्लैक फंगस का खतरा रहता है। वहीं अनियंत्रित डायबिटिज बताया जा रहा है। फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों के हेल्थ पर नजर बनाए रखे हुए हैं।