CBSE Result : आज दोपहर जारी होगा कक्षा 12वीं का परिणाम Featured

नई दिल्ली: CBSE class 12 board exam result 2021: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने घोषणा करते हुए कहा कि आज 2 बजे कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2021 का परिणाम जारी करेगा. बता दें, छात्र लंबे समय से CBSE 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे थे.

सीबीएसई कक्षा 12वीं के परिणाम को कई प्लेटफार्मों पर होस्ट करेगा ताकि छात्र अपने परिणाम आसानी से देख सकें. एक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इतनी बड़ी संख्या में छात्रों को संभालना मुश्किल है. आमतौर पर, हर साल लगभग 15 लाख छात्र सीबीएसई कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होते हैं.

इस साल सीबीएसई 12वीं के नतीजे वैकल्पिक तरीके से तैयार किए गए हैं, चूंकि COVID-19 मामलों में वृद्धि के कारण इस वर्ष बोर्ड परीक्षा आयोजित नहीं की जा सकी, इसलिए बोर्ड ने परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन योजना अपनाई जा रही है.

ऐसे थे पिछले साल के 12वीं के रिजल्ट

 पिछले साल कक्षा 12वीं के परिणाम, 13 जुलाई को जारी हुए थे. सीबीएसई की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल 12वीं कक्षा में कुल 88.78 प्रतिशत छात्र पास थे, जबकि 2019 में 83.40 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए थे. यानी, पिछले साल (2019) की तुलना में इस साल 5.38 प्रतिशत अधिक छात्र पास हुए थे.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed