राजिम: दुर्ग जिले के जेवरा चौकी इलाके के सिरसा खुर्द गांव में बीते 8 जुलाई को बारात में नाचने के दौरान हुए विवाद में कोपरा निवासी हेमचंद्र यादव उर्फ हर्ष कि हत्या कर दी गयी थी। शनिवार 17 जुलाई को मृतक की आत्मा की शांति के लिए उसके ग्राम निवास ग्राम वासियों ने गाँधी चौक में मोमबत्ती जला कर श्रद्धांजलि अर्पित कि गयी। श्रद्धांजलि सभा जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने कहा हर्ष कि आत्मा को तब तक शांति नहीं मिलेगी जब उसे इंसाफ नहीं मिल जाता।
इसके साथ ही कोपरा ग्राम के सरपंच डॉ. डॉली ने कहा कि वह मृतक को इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव मदद करने का आश्वाशन दिया है। साथ ही सभी कोपरा वासियो के साथ हर्ष को जल्द से जल्द इंसाफ दिलाने कि मांग कि है। इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू, सरपंच डॉ. डॉली, ओमकार साहू, विक्रम साहू, कमलेश यादव के साथ समस्त ग्रामवासी मौजुद थे।
आपको बात दे कि मृतक हर्ष यादव दूल्हे का भाई था। जो रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में पत्रकारिता कि पढ़ाई कर रहा था। जिसका बारात में नाचने को लेकर विवाद हो गया था, विवाद के चलते दुल्हन के भाई ने उसकी हत्या कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए 7 लोगों को हत्या और हत्या में साथ देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।