रायपुर : देश मे जहा कोरोना महामारी प्रकोप जारी है वही दूसरी ओर देश में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल की कीमतों के कारण महंगाई भी आसमान पर है, इसी बीच खबर आ रही है कि अमूल ने अपने दूध के दाम भी बढ़ा दिए हैं। अमूल ने अपने दूध के दाम में वृद्धि की है। देश के सभी राज्यों में अब नए रेट के साथ अमूल दूध मिलेगा।
2 रुपये तक हुई बढ़ोतरी
अमूल ने दूध के दामों में प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी कर दी है। देश के सभी राज्यों में नए दाम आज से लागू होंगे। दिल्ली, एनसीआर समेत देशभर में अमूल दूध के दामों में बढ़ोतरी हो गई है। अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति, अमूल ताज़ा, अमूल टी स्पेशल, अमूल स्लिम एन्ड ट्रीम इन सभी के दाम प्रति लीटर 2 रुपये तक बढ़ गए हैं।
बता दे छत्तीसगढ़ में पहले से ही अमूल दूध के पैकेट में दिए गए दाम से 2 रुपये ज्यादा की कीमत में ही लोगों को दुकानदार द्वारा दूध पैकेट दिया जाता था ऐसे में अब 2 रुपये और वृद्धि होने से ग्राहकों को दुकानदार ज्यादा पैसा बढ़ाकर लोगों को दूध पैकेट देंगे ऐसे में लोगों को अब और परेशानी होगी।