बोलता गांव डेस्क।।
छत्तीसगढ़ में अब 10वीं और 12पीं की परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को घोषणा की।
CM ने कहा कि अभी 10वीं-12वीं के रिजल्ट आने वाले हैं। लोगों को उत्सुकता रहती है कि उसमें क्या होगा। बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए जो बच्चे जिले में टॉप करेंगे उन्हें सरकार हेलिकॉप्टर राइड कराएगी। इससे उनका सम्मान बढ़ेगा और दूसरे बच्चे भी उनसे प्रेरित होंगे। उनके सपनों को भी उड़ान मिलेगी।