बोलता गांव डेस्क।।
भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने हाल ही में एसी इकोनॉमी क्लास में यात्रियों के लिए बेड रोल (लिनेन), कंबल और पर्दों की सुविधा फिर से शुरू कर दी है. हालांकि रेलवे ने इसके नियम में बदलाव किया है. इसके तहत अब एलएचबी कोच वाली ट्रेनों में यात्रियों को बेड रोल (Bedroll), कंबल (Blanket) की सुविधा नहीं दी जाएगी. यानी अब इन कोचों में यात्रियों को मुफ्त बेड रोल और कंबल नहीं मिलेंगे. ट्रेनों के फस्ट एसी, सेकेंड एसी, थर्ड एसी और थर्ड एसी इकोनॉमी क्लास में बेड रोल की सुविधा दी जाती है. इसके साथ ही एसी क्लास की खिड़कियों पर परदे लटके होते हैं.
रेल मंत्रालय ने कुछ दिन पहले सभी जोनल रेलवे को पत्र लिखकर कहा कि एयर कंडीशन (एसी) इकोनॉमिक क्लास एलएचबी कोच में लिनेन और कम्बल यात्रियों को नहीं दिए जाएंगे. क्योंकि ऐसी इकोनॉमी क्लास (एलचबी) कोच में नियंत्रित तापमान होता है. यात्री ट्रेनों में बेडरोल और कंबल उपलब्ध कराने की सुविधा 21 मार्च से तत्काल प्रभाव से शुरू की गई.
गौरतलब है कि रेलवे ने हाल ही में यह एसी इकोनॉमी कोच बनाया है. इसमें ऐसी कोच के मुकाबले किराया थोड़ा कम है. एलएचबी मतलब लिंके हॉफमैन बुश डिजाइन कोच वजन में हल्के होते हैं. ये उच्च गति क्षमता वाले होते हैं और अधिक वजन ले जा सकते हैं. रेलवे का कहना है कि जांच में इन कोचों में नियंत्रित तापमान पाया गया है, इसलिए इन कोचों में अब कंबल और चादर की सुविधा नहीं मिलेंगी.
कोरोना महामारी के मद्देजनर रेलवे ने सभी ट्रेनों में बेडरोल की सुविधा को बंद करने के साथ ही खिड़कियों से पर्दे हटा लिए थे. अब तक 856 ट्रेनों के एसी फस्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड और एसी थर्ड इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को बेडरोल की सुविधा मिल रही है.