बोलता गांव डेस्क।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आज नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के 5वें संस्करण में विश्वभर के विद्यार्थियों से संवाद कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी बच्चों की चुटकी लेते नजर आए. उन्होंने बच्चों से कहा "जब आप ऑनलाइन पढ़ाई करते हैं तो क्या आप सच में पढ़ाई करते हैं, या reel देखते हैं? दोष ऑनलाइन या ऑफलाइन का नहीं है. क्लासरूम में भी कई बार आपका शरीर क्लासरूम में होगा, आपकी आंखें टीचर की तरफ होंगी, लेकिन कान में एक भी बात नहीं जाती होगी, क्योंकि आपका दिमाग कहीं और होगा."
https://twitter.com/BJP4UP/status/1509778236758446084?s=20&t=UGzeqyCtd4gXxSEYZQplHQ