बोलता गांव डेस्क।।
पेट्रोल और डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) में बढ़ोतरी जारी है. ईंधन के दाम (Fuel Price) में एक बार फिर इजाफा कर दिया गया है. रिपोर्ट्स सूत्रों के मुताबिक, 2 अप्रैल के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम 80-80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. बढ़ोतरी सुबह 6 बजे से प्रभावी होगी. इजाफे के बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.61 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. वहीं डीजल का दाम 93.87 रुपये प्रति लीटर हो जाएगा.
दिल्ली में अभी एक लीटर पेट्रोल की कीमत शुक्रवार को 101.81 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 93.07 रुपये प्रति लीटर है. 1 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई वृद्धि नहीं हुई. इससे पहले 31 मार्च को पेट्रोल और डीजल की कीमतों में 80-80 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया था. पेट्रोल और डीजल के दामों में पिछले 11 में से 9 दिन बढ़ोतरी हुई है.
बता दें कि आम आदमी पर महंगाई का अटैक हर तरफ से जारी है. इससे पहले CNG और PNG के दामों में भी बढ़ोतरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को सीएनजी की कीमत (CNG Price) में 80 पैसे प्रति किलोग्राम की वृद्धि हुई. वहीं गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद और दिल्ली में पाइप्ड नेचुरल गैस (PNG) के दाम में 5.85 प्रति SCM तक की बढ़ोतरी की गई है.
इसके अलावा देश में 19 किलो ग्राम वाले कमर्शियल एलपीजी गैस (Commercial LPG Gas) की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. इससे रेस्टोरेंट या होटल में खाना खाना महंगा हो सकता है. आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा नहीं किया गया है.