बोलता गांव डेस्क।।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा “मैं पश्चिम बंगाल के बीरभूम में हुई हिंसक वारदात पर दुख व्यक्त करता हूं, अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं. मैं आशा करता हूं कि राज्य सरकार, बंगाल की महान धरती पर ऐसा जघन्य पाप करने वालों को ज़रूर सजा दिलवाएगी. मैं बंगाल के लोगों से भी आग्रह करूंगा कि ऐसी वारदात को अंजाम देने वालों को, ऐसे अपराधियों का हौसला बढ़ाने वालों को कभी माफ न करें.
बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक पंचायत पदाधिकारी की कथित तौर पर हत्या के बाद कुछ मकानों में आग लगने से जलकर आठ लोगों की मौत होने की घटना के एक दिन बाद पीएम मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मैं राज्य को इस बात के लिए भी आश्वस्त करता हूँ कि अपराधियों को जल्द से जल्द सजा दिलवाने में जो भी मदद वो चाहेगी भारत सरकार मुहैया करवाएगी.