छत्तीसगढ़ : प्रदेश में मानसून के दस्तक देते ही बीते एक दिनों से जमकर बारिश हुई है l अभी तक कई जिलों में बारिश हो रही हैl लगातार बारिश होने के कारण सडकों में पानी जमा हो गया हैl तेज हवा के साथ बारिश की वजह से ग्रामीण इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त होने की जानकारी मिल रही हैl पूर्व में मौसम विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ में 13 जून तक मानसून आने का अंदाजा लगाया गया था लेकिन छत्तीसगढ़ में तय समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी हैl बताया जा रहा है कि मानसून उत्तर-पश्चिम की ओर से आता हुआ काफी तेजी से आगे बढ़ रहा हैl छत्तीसगढ़ में मानसून तेलंगाना के रास्ते से होते हुए सुकमा और कोंटा से अपनी दस्तक दी हैl
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मानसून के दस्तक देने के साथ खूब बारिश हुई हैl अभी भी ठंडी हवाओं के साथ काले बादल छाए हुए हैl मौसम विभाग के अनुसार आगामी 2 से 3 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना हैl मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बंगाल की खाड़ी और उत्तर-पश्चिम में निम्न दाब का क्षेत्र बना हुआ हैl बता दें कि अगले 24 घंटे के लिए येलो और 48 घंटे के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया हैl तय समय से पहले मानसून आने कई जगहों में जल भराव की स्थिति पैदा हो गई हैl