रायपुर: छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद के लिए पिछले कुछ दिनों से विवाद की स्थिति निर्मित हो गयी हैl अंततः हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार सियाराम साहू ने पिछड़ा वर्ग आयोग के रूप में पदभार ग्रहण कियाl पदभार ग्रहण के समय भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति भी रहीl
बता दें कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष पद के लिए पूर्व की रमन सरकार में बतौर तीन वर्ष के लिए सियाराम साहू की नियुक्ति की गई थीl जिसके बाद सियाराम साहू ने 4 अगस्त 2018 को पदभार ग्रहण किया थाl इनका कार्यकाल 4 अगस्त 2021 तक थाl छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पिछले साल इन्हें इस पद से हटा दिया गया थाl इस फैसले के खिलाफ सियाराम साहू द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया थाl उन्होंने वर्तमान के राज्य सरकार के इस निर्णय को रद्द करने की मांग की थीl इस मसले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार के आदेश को निरस्त कर दिया हैl
बताया जा रहा है कि पदभार ग्रहण के समय सियाराम साहू कोर्ट के आदेश की प्रति लेकर पहुंचे थेl इस दौरान सियाराम साहू ने कहा कि 'मैं हाईकोर्ट के आदेश के बाद पदभार लेने पहुंचा हूं। राज्य सरकार को हाईकोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए।
बता दे कि भूपेश सरकार राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष सियाराम साहू को हटाकर कार्यकाल समाप्त होने से पहले ही थानेश्वर साहू की नियुक्ति कर दी थी l थानेश्वर साहू के अनुसार राज्य सरकार ने मुझे नियुक्त किया है। पहले हाईकोर्ट के आदेश को राज्य सरकार को सौंपे फिर राज्य सरकार के निर्देशों का पालन करूंगा। हाईकोर्ट ने सियाराम साहू को पद में बने रहने का आदेश जारी किया हैl