मुंबई। अपने बेबाक बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के पास कोई काम नहीं है। अपनी आर्थिक तंगी को लेकर कंगना ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। बताया कि पैसे की कमी के चलते ऐसा पहली बार है जब उन्हें टैक्स भरने में देरी हुई है।
इनकम का 45 प्रतिशत टैक्स में देकर सबसे ज्यादा टैक्स देने वाली स्लैब में आती हूं। मैं सबसे ज्यादा टैक्स पे करने वाली एक्ट्रेस हूं, लेकिन काम ना होने की वजह से मैंने पिछले साल का आधा टैक्स नहीं भरा है। कंगना ने आगे कहा कि पहली बार ऐसा हुआ है जब मैंने अपना टैक्स भरने में देरी कर दी है, लेकिन सरकार मेरे पेंडिंग टैक्स मनी पर इंट्रेस्ट चार्ज लगा रही है।
मालूम होगा कि बीएमसी ने कंगना के मुंबई वाले ऑफिस में तोड़फोड़ किया था। इसे लेकर खूब विवाद भी गहराया था। इस दौरान कंगना ने आर्थिक तंगी का भी हवाला दिया था। वहीं अब कंगान के पास काम नहीं होने से बेहद परेशान हो गई है। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो थलाइवी और धाकड़ जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं। लेकिन कोरोना के कारण पर्दे पर कब आएगी अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।