पोलैंड में छात्रों से बर्बरता: सैनिकों ने छात्रों को जमकर पीटा, सोशल में तेजी से वायरल हो रहा वीडियो … Featured

बोलता गांव डेस्क।। यूक्रेन में फंसे भारतीयों का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पोलैंड बॉर्डर पर पहुंचे छात्रों के साथ पोलैंड सैनिकों की बर्बरता साफ देखा जा सकता है. छात्रों के साथ पोलैंड पुलिस ने जमकर मारपीट किया है.

IMG 20220228 112002

एक ओर जहां भारतीय छात्र जंग की मार झेल रहे हैं. वहीं, दूसरी ओर जंग की मार से बचने के छात्र पलायन कर पोलैंड बार्डर पहुंच रहे हैं. पोलैंड बार्डर पहुंचे छात्रों के साथ पोलैंड सैनिकों का मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

बता दें कि भूपेंद्र के पिता दीपक सिंह लगातार अपने बेटे के संपर्क में हैं. उन्होंने बताया कि वहां फंसे छात्रों की स्थिति ठीक नहीं है. पिछले 2 दिनों से छात्र भारत वापसी की आस लिए पोलैंड बॉर्डर पर तेज ठंड में रुके हुए हैं. दो दिन बाद भी उनके वापस आने की व्यवस्था नहीं बन पाई, जिसके कारण वो वापस अपने यूनिवर्सिटी पैदल लौट रहे हैं.

 

बच्चे दो दिनों से भूखे हैं. दीपक सिंह ने भारत सरकार से शीघ्र ही बच्चों की मदद किए जाने की गुहार लगाई है.

 

वीडियो को देखर यूक्रेन में फंसे छात्रों के परिजनों की चिंता बढ़ गई है. वहीं यूक्रेन में फंसे जांजगीर-चांपा के छात्र भूपेंद्र सिंह राठौर के पिता का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वे वहां फंसे अपने बेटे भूपेंद्र ओर उसके साथियों का हाल बता रहे हैं.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Monday, 28 February 2022 11:27

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed