राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी जताया शोक; बोले– उनकी खबरें पढ़ने में आता था आनंद : The Indian Express के रवीश तिवारी हार गए कैंसर से जंग! Featured

बोलता गांव डेस्क।। द इंडियन एक्सप्रेस के राष्ट्रीय राजनीतिक संपादक और वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी (Ravish Tiwari) का निधन हो गया है. 

 

रवीश तिवारी के काम ने राजनीति और समाज में बदलाव की व्याख्या करने के लिए पत्रकारिता की कठोरता के साथ छात्रवृत्ति का मिश्रण किया. शनिवार सुबह वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी का निधन हो गया. वह जून 2020 से कैंसर से पीड़ित थे.  

 

बता दें कि वरिष्ठ पत्रकार विकास भदौरिया ने तिवारी के निधन की खबर ट्विटर पर साझा की। उन्होंने ट्वीट किया, "गंभीर पत्रकार, महान इंसान और मेरे प्रिय मित्र रवीश तिवारी का कल (शुक्रवार) रात निधन हो गया.

https://twitter.com/AtishiAAP/status/1494882179532595201?s=20&t=8_T-m8HZhl1xLlhswu-RCA

IMG 20220219 194829

 

रवीश तिवारी ने द इंडियन एक्सप्रेस में वरिष्ठ पत्रकारों की एक टीम का नेतृत्व किया. जिन्होंने राज्य और राष्ट्रीय चुनावों, प्रधान मंत्री कार्यालय, रणनीतिक मामलों, कूटनीति और बुनियादी ढांचे सहित केंद्र सरकार को कवर किया.

 

वरिष्ठ पत्रकार रवीश तिवारी के निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi ), दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सहित कई दिग्गज नेताओं ने शोक जताया है. 

https://twitter.com/narendramodi/status/1494880557653643264?s=20&t=gFUooSUfP8OxS5tB-YEq6g

IMG 20220219 195108

 

प्रधानमंत्री ने उन्हें 'अंतर्ज्ञानी' और 'विनम्र' बताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, "नियति ने रवीश तिवारी को बहुत जल्द हमसे छीन लिया है। मीडिया जगत में एक उज्ज्वल करियर समाप्त हो गया है.

 

वहीं, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करते हुए कहा है कि रवीश तिवारी के लिए पत्रकारिता एक जुनून था. उन्होंने उनके परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति संवेदना जताई है. 

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1494903289049059335?s=20&t=SfmABk2cL1RINfSC1ieK8Q

IMG 20220219 195259

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed