Watch : राजकोट टी20 से पहले टीम इंडिया में दिखी गजब की एनर्जी, संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल; वीडियो वायरल

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है. फिलहाल भारत 2-0 से आगे चल रहा है. पहला और दूसरा टी20 मैच जीतने के बाद अब दोनों टीमों के बीच 28 जनवरी को तीसरा टी20 मैच खेला जाना है. यह मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाना है, जिसके लिए दोनों टीमें प्रैक्टिस सेशन में खूब पसीना बहा रही हैं. राजकोट टी20 से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें भारतीय टीम की एनर्जी की चर्चा हो रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल
वायरल वीडियो में फील्डिंग कोच टी दिलीप पूरी टीम को फील्डिंग के लिए तैयार करते नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने टीम की हाई एनर्जी पर भी अपनी राय रखी. इसके अलावा टीम के स्टार बल्लेबाज संजू सैमसन ने टीम इंडिया के माहौल को बयां किया. संजू सैमसन ने कहा कि टीम में काफी अच्छा माहौल है. सभी खिलाड़ी एक-दूसरे से मजाक करते हैं और दोस्ती करते हैं. इस तरह का माहौल प्रैक्टिस सेशन में भी देखने को मिलता है.

संजू सैमसन ने यह भी कहा कि टीम के सभी खिलाड़ियों में बहुत ऊर्जा है. अगर किसी खिलाड़ी की ऊर्जा कम होती है तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है. लेकिन अगर किसी खिलाड़ी की ऊर्जा अच्छी होती है तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है. टीम में इस समय बहुत अच्छी ऊर्जा है और सभी खिलाड़ी इसका लुत्फ उठा रहे हैं.

भारत बनाम इंग्लैंड टीम स्क्वॉड

  • इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर).
  • इंग्लैंड: बेन डकेट, फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रुक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद, ब्रायडन कार्स, जेमी स्मिथ, रेहान अहमद
https://hn24.in/?p=24832" data-a2a-title="Watch : राजकोट टी20 से पहले टीम इंडिया में दिखी गजब की एनर्जी, संजू सैमन ने बताया टीम का माहौल; वीडियो वायरल">FacebookLinkedInWhatsAppX
 
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Tuesday, 28 January 2025 14:58

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed