टोल टैक्स बचाने के चक्कर में मकान में घुसा दिया ट्रेलर, दीवार गिरने से चार साल की बच्ची की मौत

बिलासपुर। बिलासपुर-अंबिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग बगदेवा स्थित टोल प्लाजा से रुपये बचाने के चक्कर में ट्रेलर चालक वाहन को लिमतरा गांव के रास्ते से ले जा रहा था। इस बीच रतनपुर क्षेत्र के लिमतरा में तेजरफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर सड़क से उतरकर मकान में घुस गया।

इससे मकान की दीवार गिरने से दबकर चार साल की सौम्या की मौत हो गई। वहीं, तीन लोगों की स्थिति गंभीर है, जिन्हें इलाज के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर एएसपी अर्चना झा समेत पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

 
 
 

जानकारी के अनुसार, लिमतरा का रहने वाला 55 साल के रामबहादुर टेकाम मवेशी चराता है। बुधवार की रात करीब आठ बजे भोजन के बाद घर पर 52 साल की पत्नी समय कुंवर, 27 साल की बेटी ज्योति, 30 साल के दामाद भागवत सलाम, चार साल की नातिन सौम्या, छह साल का नाती सौरभ और 24 काल का बेटा अनीश सो रहे थे।

इसी दौरान लिम्हा की ओर से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर के चालक ने बिजली के खंभे को टक्कर मारते हुए वाहन मकान में घुसा दिया। दीवार गिरने से रामबहादुर, समय कुंवर, बेटी ज्योति, नातिन सौम्या और नाती सौरभ दब गए।

आस-पास के लोगों ने बचाई जान

आस-पास के लोगों ने किसी तरह मलबा हटाकर सभी को बाहर निकाला। तब तक चार साल की सौम्या की मौत हो गई थी। गांव के लोगों ने हादसे की जानकारी डायल 112 पर देकर घायलों को अस्पताल भेजा। हादसे की सूचना पर रतनपुर पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई।

पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की है। इसमें पता चला है कि ट्रेलर को बगदेवा निवासी संदीप पोर्ते चला रहा था। पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को कब्जे में ले लिया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है। बिलासपुर अंबिकापुर नेशनल हाईवे पर बगदेवा में टोल प्लाजा है। उसने टोल टैक्स बचाने के चक्कर में वाहन गांव में घुसा दिया था।

ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

हादसे से नाराज लिमतरा के ग्रामीणों ने बगदेवा टोल प्लाजा के पास चक्काजाम कर दिया। गांव के लोगों ने पीड़ित परिवार के मकान का तत्काल निर्माण कराने के साथ ही 50 लाख मुआवजे की मांग की। इसके अलावा घायलों का निजी अस्पताल में उपचार कराने कहा।

 

इधर, पुलिस की टीम ने गांव के लोगों को समझाईश देकर उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। घंटों समझाइश के बाद गांव के लोग शांत हुए। शासन की ओर से पीड़ित परिवार को 25 हजार रुपये दिया गया है।

हादसे के बाद भागा ड्राइवर, पुलिस ने किया गिरफ्तार

एएसपी अर्चना झा ने बताया कि ड्राइवर टोल टैक्स बचाने के चक्कर में गांव की गलियों में ट्रेलर घुस गया था। इसके कारण गंभीर हादसा हो गया। हादसे के बाद ड्राइवर वहां से भाग निकला था। पुलिस की टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।

जशपुर में रील बनाने के दौरान एक्सीडेंट

उधर, जशपुरनगर में मोबाइल से रील बनाते समय दो बाइक सवार सामने से आ रही ट्रक से टकरा गए। गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे तपकरा थाना के सिंगीबहार अटल चौक नीचे घाट से पास केरसई का रहने वाला 20 साल का सुमित चौहान और शेरा प्रधान हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए।

ग्रामीणों ने उन्हें कुनकुरी के निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां से एक युवक को ओडिशा से बुरला तो दूसरे को रायपुर के अस्पताल रिफर किया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों और पुलिस के अनुसार, बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से तपकरा की ओर से आ रहे थे। इस बीच मोबाइल से रील बनाने के लिए बाइक चालक हैंडल छोड़कर बाल पर हाथ फेर रहा था, तभी सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गए।

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Friday, 24 January 2025 18:19

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed