रायपुर: एवरेस्ट फतह करने वाली छत्तीसगढ़ की बहादुर बेटी नैना धाकड़ का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के बैनर तले भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने सम्मान किया। उन्होने नैना धाकड़ को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ महतारी का अक्स नैना धाकड़ जैसी बेटियों में दिखता है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मंच के प्रदेश संयोजक अजय शुक्ला ने कहा नैना धाकड़ जैसी बेटियां , बेटों के लिए भी प्रेरणादायक होती है। यह बताती है कि देश अभी वीरांगनाओं से खाली नहीं हुआ है।
इस अवसर पर नैना धाकड़ ने उपस्थित लोगों से अपने अनुभव साझा करते हुए अपनी तैयारियां, अपनी ट्रेनिंग और अपनी तकलीफ के बाद ही एवरेस्ट फतह करने के जुनून के बारे में बताया । नैना ने कहा कि सबसे पहले अपने लिए एक लक्ष्य तय करना और उसकी प्राप्ति तक पूरे जुनून से चाहे कितने भी तकलीफ आये चाहे लोग कुछ भी कहे जुटे रहना सबसे महत्वपूर्ण है। फिर मंजिल प्राप्त होगी ही यह निश्चय है।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ,संयोजक अंजय शुक्ला ,किरण बघेल ,संध्या तिवारी,मोना सेन, जिला संयोजक सुनील कुकरेजा,सुधा अवस्थी,सुमन यादव,साधना चक्रवर्ती,श्रधा शुक्ला,जयंत गत्तणी पुष्पा सहारे,निशा ठाकुर,कुसुम यादव,पुष्पा साहू,पूनम पवार,सरोज ,हर्षिता,अनुपम,रामवतार,प्रेमदास,कुंदन,नूतन,माधुरी ,अलका,अंजू आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन दिवाकर अवस्थी व आभार प्रदर्शन अंजय ने किया।