मुस्लिम एक्टर्स की जान को बढ़ रहा खतरा', सैफ अली खान पर हुए हमले पर बोले पाकिस्तानी नेता, मनोज तिवारी ने भी जताई चिंता

सैफ पर गुरुवार तड़के उनके घर में ही एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था. एक्टर की मुंबई के लीलावती अस्पताल में सर्जरी हुई है. फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं. टीम ने भी उनका हेल्थ अपडेट शेयर कर दिया है और कहा है कि एक्टर पहले से बेहतर हैं और डॉक्टर्स की निगरानी में हैं. इन सबके बीच सैफ पर हुए हमले की खबर से हर कोई परेशान हैं. तमाम नेता भी अब एक्टर पर उनके घर में हुए हमले लेकर चिंता जाहिर कर हैं मनोज तिवारी से लेकर ममता बनर्जी ने रिएक्शन दिया है. वहीं पाकिस्तान एक एक नेता ने कुछ ऐसा कहा है जिस पर विवाद शुरू हो सकता है. 

पाकिस्तानी नेता ने कहा हिंदू एक्टर्स सुरक्षित नहीं
पाकिस्तानी नेता चौधरी फवाद हुसैन ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा है, “ सैफ अली खान अस्पताल में भर्ती: अभिनेता पर घुसपैठिए ने छह बार चाकू से हमला किया... हिंदू महासभा के उदय के बाद से मुस्लिम अभिनेताओं की जान को गंभीर खतरा है... भारतीय मुसलमानों के अधिकारों के लिए पाकिस्तान को उठना ही होगा.”

मनोज तिवारी ने जताई चिंता
वहीं बीजेपी सांसद और भोजपुरी एक्टर मनोज तिवारी ने सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा है कि 'मैं भगवान से कामना करता हूं कि सैफ अली खान जल्द ठीक हों. मैं बहुत जल्द करीना कपूर खान और घर के परिवार से बात करूंगा. अभी मुझे कोई बताया कि सैफ अली खान के घर पर चोर ने अटैक किया है."

ममता बनर्जी ने सैफ के जल्द ठीक होने की दुआ की.
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक्स पर पोस्ट कर सैफ पर हुए हमले पर चिंता जताई. उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है, “ फेमस अभिनेता सैफ अली खान पर हमले के बारे में सुनना बहुत चिंताजनक है. मैं उनके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं, विश्वास है कि कानून अपना काम करेगा और जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा. इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं शर्मिला दी, करीना कपूर और पूरे परिवार के साथ हैं.”

रवि किशन ने भी घटना पर जताया दुख
अभिनेता और सांसद रवि किशन ने सैफ पर हुए हमले को लेकर दुख जताया है. उन्होंने पीटीआई से कहा, "बहुत दुख है. हमारे मित्र हैं और हमारे साथी कलाकार हैं. रात को 2:30 बजे चोर गया और बुरी तरह जख्मी किया. पुलिस अधिकारियों को इस पर होना चाहिए. चोर निश्चित रूप से पकड़ा जाएगा. मुंबई पुलिस का अपना वजूद है. उसको कड़ी से कज़ी सजा देनी चाहिए. एक्टर सुरक्षा पर तवज्जो देना जरूरी है. बहुत दुखद है मैं महादेव से प्रार्थना करूंगा सैफ जल्दी रिकवर हो जाये और उनके परिवार को ढांढस बंधाऊंगा कि सरकार आपके साथ है. पुलिस आपके साथ है. करीना कपूर और उनके परिवार को कोई चिंता नहीं करनी है. उनको पूरी सुक्षा दी जाएगी." 

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 16 January 2025 15:10

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed