हिंदू, मुस्लिम और ईसाई के त्योहारों पर है मुसलमान एक्टर्स का कब्जा, चलती है बॉक्स ऑफिस पर 'बादशाहत'

बॉलीवुड से लेकर साउथ तक हर साल भारतीय सिनेमा में छोटी-बड़ी सैकड़ों फिल्में बनती हैं. इन फिल्मों की रिलीज डे क्या रखनी है, इसे लेकर प्रॉपर तरीके से स्ट्रेटजी भी बनाई जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्मों के चलने के लिए जरूरी है कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक सिनेमाघरों की ओर पहुंचें और वो तभी पहुंच पाएंगे जब उनकी छुट्टी हो.

इंडिया में हर धर्म संप्रदाय के छोटे बड़े कई त्योहार हर साल आते हैं. इन त्योहारों में सबसे लंबी छुट्टियां दीपावली, ईद और क्रिसमस के टाइम पर मिलती हैं. इसलिए ये त्योहार फिल्मों की रिलीज को लेकर खास बन जाते हैं. हर साल कितने मेकर्स की होड़ होती है कि वो इन खास मौकों पर ही अपनी फिल्मों को रिलीज करें.

इस समय रिलीज हुई खराब फिल्म की ओपनिंग भी ठीकठाक हो जाती है, तो अगर फिल्म फ्लॉप भी होती है तो फिल्म के बजट का एक बड़ा हिस्सा शुरुआती दिनों में निकल आता है और फिल्म के नुकसान के चांस कम हो जाते हैं.

लेकिन अगर आपको लग रहा है कि इन त्योहारों पर कोई भी फिल्म चल जाती है, तो ऐसा नहीं है. इन त्योहारों पर पूरी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के सिर्फ 3 खान एक्टर्स का कब्जा है. और वो तीनों हैं शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान. तो चलिए पलटते हैं बॉक्स ऑफिस इतिहास के उन पन्नों को जिनमें लिखा हुआ है कि ये तीनों एक्टर्स इन त्योहारों पर कितनी गजब कमाई करते हैं.

शाहरुख खान है दीपावली के बादशाह
शाहरुख खान की जितनी बड़ी फिल्में रहीं और सफल रहीं उनमें से एक बहुत बड़ी संख्या उनकी दीपावली में रिलीज फिल्मों की है. शाहरुख खान की बाजीगर (1993), दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे (1995), दिल तो पागल है (1997), कुछ कुछ होता है (1998), मोहब्बतें (2000), वीर जारा (2004), डॉन (2006), ओम शांति ओम (2007), रा वन (2011), जब तक है जान (2012) और हैप्पी न्यू ईयर (2014) ये सारी फिल्में दीवाली रिलीज हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर न सिर्फ कमाल किया, बल्कि आज भी इन फिल्मों को लोग देखना पसंद करते हैं.


हिंदू, मुस्लिम और ईसाई के त्योहारों पर है मुसलमान एक्टर्स का कब्जा, चलती है बॉक्स ऑफिस पर 'बादशाहत

सलमान खान हैं ईद के भाई जान
सलमान खान को उनका स्टारडम 90s में ही मिल चुका था. हालांकि, साल 2000 आने के बाद उनकी तेरे नाम (2003), नो एंट्री (2005) और मैंने प्यार क्यों किया (2005) और 2007 की पार्टनर के अलावा कोई और फिल्म कुछ खास कलेक्शन नहीं कर पाई. ऐसे में साल 2009 में एक फिल्म आई जिसका नाम वॉन्टेड था, उसने भाईजान का स्टारडम उनके समकालीन एक्टर्स में सबसे ऊपर पहुंचा दिया.

ये फिल्म ईद के मौके पर आई और सलमान खान को बॉलीवुड का सबसे वॉन्टेड एक्टर बनाकर चली गई. इसके बाद सलमान खान की ईद के मौके पर हर साल एक के बाद एक कई बड़ी हिट, सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर्स आईं. इनमें 2010 की दबंग, 2011 की बॉडीगार्ड, 2012 की एक था टाइगर, 2014 की किक, 2015 की बजरंगी भाईजान, 2016 की सुल्तान,2017 की ट्यूबलाइट, 2018 रेस 3, 2019 की भारत, 2021 की राधे, 2023 की किसी का भाई किसी की जान शामिल हैं.

हालांकि, ट्यूबलाइट, रेस, भारत, राझे और किसी का भाई किसी की जान फिल्मों को उनकी हिट फिल्मों की कैटेगरी में नहीं रखते लेकिन इसके बावजूद इन फिल्मों ने 200 करोड़ से लेकर 300 करोड़ के ऊपर तक की कमाई कर ली थी. यानी मेकर्स का कुछ खास नुकसान नहीं हुआ. 


हिंदू, मुस्लिम और ईसाई के त्योहारों पर है मुसलमान एक्टर्स का कब्जा, चलती है बॉक्स ऑफिस पर 'बादशाहत

 

आमिर खान लाते हैं क्रिसमस का तोहफा
आमिर खान ने दिल चाहता है और लगान के बाद एक लंबा ब्रेक लिया था. उसके बाद वो मंगल पांडे पर बनी फिल्म लेकर लौटे और फना-रंग दे बसंती और गजनी जैसी कई बढ़िया फिल्में भी कीं. हालांकि, उनकी सबसे बड़ी हिट जो गजनी के बाद आईं वो क्रिसमस के मौके पर ही आईं.

2007 में उनकी तारे जमीन पर आई जो आज भी बॉलीवुड की सबसे बढ़िया फिल्मों की लिस्ट में शामिल की जाती है. ये क्रिसमस के मौके पर आई. इसके बाद 2009 में आई 3 ईडियट्स के बारे में पूरी दुनिया बात करती है. ये सिनेमाई करिश्मा क्रिसमस के मौके पर ही हुआ था. 

इसके बाद 2013 में आई धूम 3 और 2014 में आई पीके ने तो इतिहास ही रच दिया. फिर 2016 में भारतीय सिनेमा का जो सबसे बड़ा करिश्मा हुआ वो क्रिसमस रिलीज दंगल के साथ हुआ. 9 साल पहले आई इस फिल्म का 2000 करोड़ से भी ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड अभी तक पुष्पा 2 भी नहीं तोड़ पाई है.


हिंदू, मुस्लिम और ईसाई के त्योहारों पर है मुसलमान एक्टर्स का कब्जा, चलती है बॉक्स ऑफिस पर 'बादशाहत

उम्मीद है कि आगे के सालों में आने वाले इन त्योहारों पर इन खान सुपरस्टार का जलवा बरकरार रहे. वैसे इस ईद सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर आ रही है जो नया बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड बना सकती है.

Rate this item
(0 votes)
Last modified on Thursday, 16 January 2025 15:12

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed