आईआईटी, आईआईएम के अलावा यहां से भी पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को लाखों करोड़ों का पैकेज मिलता है. यही नहीं पिछले रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां 100 फीसदी स्टूडेंट्स के प्लेसमेंट हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि यह कॉलेज कौन सा है और इसमें एडमिशन कैसे मिलता है?
तो आपको बता दें कि इस कॉलेज का नाम है इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IIIT) हैदराबाद. यह कॉलेज प्लेसमेंट के मामले में आईआईटी कॉलेजों को भी पीछे छोड़ रहा है. यह कॉलेज अपने प्लेसमेंट रिकॉर्ड के कारण भी काफी चर्चा में रहता है. इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी यानी IIIT हैदराबाद के प्लेसमेंट रिकॉर्ड पर नजर डालेंगे, तो पाएंगे कि यहां पर कई मल्टीनेशनल कंपनियां अक्सर कैंपस प्लेसमेंट करती रहती हैं. यहां के अधिकतर कोर्सेज में 100 फीसदी प्लेसमेंट का रिकॉर्ड रहा है.
IIIT Hyderabad Placement: एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
IIIT हैदराबाद में वर्ष 2022-23 के दौरान जो प्लेसमेंट हुए थे, उसमें एमएस रिसर्च बैच के कंप्यूटर साइंस एंड डिजाइन कोर्स के एक स्टूडेंट को 1.02 करोड़ रुपये का पैकेज मिला था. इस कोर्स के सभी स्टूडेंट्स को यानि 100% छात्रों को प्लेसमेंट मिला था. इसी तरह पिछले साल बीटेक कंप्यूटर साइंस और इलेक्ट्रॉनिक कम्युनिकेशन (BTech ECE)कोर्स के स्टूडेंटस का भी प्लेसमेंट अच्छा हुआ था बीटेक कंप्यूटर साइंस में एक स्टूडेंट को 69 लाख रुपये का पैकेज मिला था. इस तरह इस कॉलेज के स्टूडेंट्स का अच्छा प्लेसमेंट हो रहा है. इस कॉलेज में अक्सर मल्टीनेशनल कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती रहती हैं. यहां की एक स्टूडेंट गुंजन गुप्ता का प्लेसमेंट गूगल में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पद पर हुआ था.
IIIT Hyderabad Admissions 2025: कैसे मिलता है एडमिशन
आईआईआईटी हैदराबाद में कई सारे कोर्सेज कराए जाते हैं, लेकिन यहां मुख्य रूप से बीटेक, एमटेक और रिसर्च के कोर्स संचालित होते हैं. यहां पर बीटेक के दो कोर्सेज कराए जाते हैं- पहला बीटेक इन सीएसई (कंप्यूटर साइंस) और दूसरा बीटेक इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कंप्यूटर इंजीनियरिंग. आईआईआईटी हैदराबाद में एडमिशन भी जेईई मेंस के स्केार के आधार पर होता है. एक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक किसी कैंडिडेंट ने अगर जेईई मेंस परीक्षा में 45% से अधिक का स्कोर हासिल किया है, तो वह यहां बीटेक में एडमिशन ले सकता है.