असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का अच्छा मौका है. अगर आपके पास भी इसके लिए योग्यताएं हैं, तो आप भी आवेदन कर सकते हैं. खास बात यह है कि अगर इन पदों के लिए आपका सेलेक्शन हो जाता है, तो आपको ₹56,100–1,77,500 तक की सैलेरी मिलेगी. इसकी पूरी जानकारी राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर देखी जा सकती है.
RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: किन पदों पर वैकेंसी
राजस्थान लोक सेवा आयोग ने कुल 574 पदों पर भर्तियां निकाली हैं. कुल 30 विषयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्तियां होनी हैं. इन भर्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 12 जनवरी 2025 से शुरू हो जाएगी. सबसे अधिक 60 वैकेंसी भूगोल विषय में हैं. इसके बाद हिंदी में 58, केमिस्ट्री में 55, राजनीति विज्ञान में 52, वनस्पति शास्त्र में 42, प्राणी शास्त्र में 38, इतिहास में 31, संस्कृत में 26, समाजशास्त्र में 24, गणित में 24, अर्थशास्त्र में 23, अंग्रेजी में 21, फिजिक्स में 11 पद हैं.
RPSC Assistant Professor Age Limit: क्या होनी चाहिए उम्र
राजस्थान में सहायक प्रोफेसर की भर्तियों के लिए आवेदन की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 40 वर्ष निर्धारित की गई है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट दी जाएगी. इन पदों पर सेलेक्शन के लिए पहले लिखित परीक्षा होगी. उसके बाद इंटरव्यू होंगे. इसी आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. अगर सैलरी की बात की जाए तो इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पे लेवल 10 ग्रेड पे 6000 के आधार पर सैलरी मिलेगी, जो ₹56,100–1,77,500 के बीच होती है.
RPSC असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कैसे करें अप्लाई?
अगर आप भी राजस्थान लोक सेवा आयोग के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, तो सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां होमपेज पर ‘RPSC सहायक प्रोफेसर 2025’ रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करें. इसके बाद एप्लिकेशन फॉर्म भर दें.यहीं पर आवेदन शुल्क कर दें.