iPhone 17 Series: इस साल ऐप्पल की लेटेस्ट iPhone 17 सीरीज लॉन्च हो सकती है. फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, इस सीरीज के लॉन्च से पहले ऐप्पल के लिए एक बुरी खबर आई है. इंडोनेशिया ने इस बात का संकेत दिया है कि अगर ऐप्पल स्थानीय उत्पादन नियमों का पालन नहीं करता है तो वह देश में iPhone 17 की बिक्री पर भी रोक लगा सकता है.
ऐप्पल को चेतावनी
इंडोनेशिया ने पहले ही ऐप्पल के iPhone 16 की बिक्री पर रोक लगा रखी है. इंडोनेशिया ने ऐप्पल को चेतावनी दी है कि अगर वो अपने फोन बनाने के लिए जरूरी सामान वहां से ही नहीं खरीदेगा तो iPhone 17 की बिक्री भी रोक दी जाएगी. इंडोनेशिया चाहता है कि ऐप्पल अपने फोन बनाने के लिए कम से कम 40% सामान वहीं बनाए.
ऐप्पल ने हाल ही में देश में AirTag ट्रैकिंग डिवाइस बनाने के लिए 1 बिलियन डॉलर का निवेश करने का प्रस्ताव दिया था, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि यह पर्याप्त नहीं है. इंडोनेशिया का नियम है कि स्मार्टफोन के 40% कंपोनेंट्स वहीं बने होने चाहिए. अगर ऐप्पल इंडोनेशिया के नियमों को नहीं मानेगा तो उसे वहां अपने फोन नहीं बेचने दिए जाएंगे,
उद्योग मंत्री अगस गुमीवांग कार्टासासमिता ने कहा कि अगर Apple iPhone 16 बेचना चाहता है, और विशेष रूप से अगर वह iPhone 17 लॉन्च करने की योजना बनाते हैं, तो निर्णय पूरी तरह से उनके ऊपर है. उन्होंने संकेत दिया कि यह बैन भविष्य के मॉडल्स पर भी लागू हो सकता है.
निवेश मंत्री ने कहा
निवेश मंत्री रोसन रोएस्लानी ने घोषणा की कि ऐप्पल ने 2026 की शुरुआत तक AirTag फैसिलिटी ऑपरेशंस शुरू करने के लिए प्रतिबद्ध किया है, लेकिन कार्टासासमिता ने प्रस्ताव को अपर्याप्त बताया, जिसमें कहा गया है कि केवल फोन कंपोनेंट्स ही विनियमन को पूरा करने की दिशा में गिने जाएंगे. उन्होंने बताया कि "आज दोपहर तक उद्योग मंत्रालय के पास ऐप्पल प्रोडक्ट्स के लिए लोकल कंटेंट सर्टिफिकेट जारी करने का आधार नहीं है."
ऐप्पल ने बढ़ाया निवेश प्रस्ताव
इंडोनिशिया में 280 मिलियन की आबादी और एक्टिव मोबाइल यूजर्स की संख्या 354 मिलियन है. अपने बड़े कंज्यूमर मार्केट के चलते यह विदेशी कंपनियों को आकर्षित करता है. ऐप्पल ने धीरे-धीरे अपने निवेश प्रस्तावों को 10 मिलियन डॉलर से बढ़ाकर वर्तमान 1 बिलियन डॉलर के प्रस्ताव तक बढ़ा दिया है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि ये आंकड़े देश में कंपनी की बिक्री की तुलना में अपर्याप्त हैं.
इंडोनेशिया में पिछली साल अक्टूबर में ऐप्पल के आईफोन 16 और गूगल के पिक्सल फोन पर बैन लगाया गया था. हालांकि, ऐप्पल इंडोनेशिया में चार डेवलपर अकादमियां ऑपरेट करता है, लेकिन अभी तक ऐप्पल ने देश में कोई मैन्यूफैक्चरिंग फैसिलिटी नहीं लगाई है.