PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी के लौटते ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान Featured

PM Modi in Ukraine: पीएम मोदी के लौटते ही यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की का बयान, कहा- युद्ध अब रूस में लौट आया है

PM Modi in Ukraine Live Updates: यूक्रेन के 33वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रूस को लेकर बड़ा बयान जारी किया, कहा- पहले हम परेशान थे, अब रूस परेशान है

PM Modi in Ukraine Live: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यूक्रेन से लौटते ही राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की ने रूस के साथ युद्ध को लेकर बड़ा बयान जारी किया है. उन्होंने यूक्रेन के 33वें स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन में कहा, युद्ध अब वापस रूस में लौट आया है, जो हमें परेशान कर रहे थे, अब खुद परेशान हैं. वहीं, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन का ऐतिहासिक दौरा कर भारत लौट रहे हैं. यह पहली बार है जब पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर गए हैं. प्रधानमंत्री ने यूक्रेन दौरे की शुरुआत महात्मा गांधी को नमन करके की थी. उन्होंने बताया कि यूक्रेन के बाग में बापू की एक प्रतिमा है, जहां पीएम मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और उनका संदेश लोगों को याद दिलाया. इसके बाद शुक्रवार की सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की के बीच मुलाकात हुई.

 

ट्रेन से गए थे पीएम मोदी

1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. यूक्रेन पहले सोवियत यूनियन का हिस्सा था. पीएम मोदी ट्रेन के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे. इस सफर में 10 घंटे लगे हैं. इसकी वजह ये है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है. ऐसे में अगर किसी नेता को यहां आना होता है तो ट्रेन की एकमात्र जरिया होता है. पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें हैं. 

 

शांति और सुरक्षा को लेकर की बात

इस दौरान पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की ने यूक्रेन में शांति और सुरक्षा को लेकर भी बातचीत की. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान भारत हमेशा शांति के पक्ष में रहा. रक्षा विशेषज्ञ यूके देवनाथ ने दोनों देशों के शीर्ष नेताओं की मुलाकात को विश्व के लिए बड़ा संदेश बताया है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच द्विपक्षीय मुलाकात से दोनों देशों के बीच संबंध और मजबूत होगा. दोनों देश शांतिपूर्ण तरीके से रूस से युद्ध का समाधान निकाल सकेंगे. 

यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा...

आज हम यूक्रेन में 33वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहे हैं. दुश्मन जो कुछ भी हमारी जमीन पर ला रहा था, वह अब अपने घर लौट गया है और जो हमारी जमीन को बफर जोन में बदलना चाहता था, उसे अपने देश को बफर फेडरेशन बनने से रोकने के बारे में सोचना चाहिए.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed