PM Modi in Ukraine: कीव में भारतीयों से मिले पीएम मोदी, भारत माता की जय के लगे नारे, थोड़ी देर में जेलेंस्की से होगी मुलाकात
PM Modi in Ukraine Live Updates: यूक्रेन के 1991 में सोवियत यूनियन से अलग होने के बाद ये किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा है. पीएम मोदी ट्रेन से कीव पहुंचे हैं
PM Modi in Ukraine Live: यूरोप की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब पोलैंड के बाद उसके पड़ोसी देश यूक्रेन की यात्रा पर पहुंच चुके हैं. पीएम मोदी का यूक्रेन दौरा ऐसे समय पर हो रहा है, जब वह रूस के साथ लगभग ढाई साल से युद्ध लड़ रहा है. दुनिया के कई देशों ने युद्ध को शांत कराने का प्रयास किया है, लेकिन अभी तक कामयाबी नहीं मिल पाई है. पीएम मोदी यूक्रेन पहुंचने पर राष्ट्रपति व्लोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात करने वाले हैं.
व्लोदिमीर जेलेंस्की के निमंत्रण पर पीएम मोदी यूक्रेन की यात्रा पर रवाना हुए. यहां गौर करने वाली बात ये है कि पीएम मोदी की यूक्रेन यात्रा ऐसे समय पर हो रही है, जब छह हफ्ते पहले ही वह रूस की यात्रा पर गए थे. प्रधानमंत्री की रूस यात्रा को लेकर पश्चिमी मुल्कों में काफी ज्यादा नाराजगी देखने को मिली थी. ऐसे में संबंधों में स्थितरता लाने के लिए वह यूक्रेन पहुंच हैं. इस यात्रा के काफी ज्यादा मायने भी निकाले जा रहे हैं.
1991 में यूक्रेन के स्वतंत्र होने के बाद से यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है. यूक्रेन पहले सोवियत यूनियन का हिस्सा था. पीएम मोदी ट्रेन के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचने हैं. इस सफर में 10 घंटे लगे हैं. इसकी वजह ये है कि रूस-यूक्रेन युद्ध की वजह से यूक्रेन का एयरस्पेस बंद है. ऐसे में अगर किसी नेता को यहां आना होता है तो ट्रेन की एकमात्र जरिया होता है. पीएम मोदी के इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें हैं.
हालांकि, यहां ये भी देखना होगा कि जब पीएम मोदी यूक्रेन पहुंचे हैं तो क्या उस वक्त रूस गोलियां की तड़तड़ाहट को रोकता है या फिर युद्ध जारी रखता है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और पीएम मोदी की अच्छी दोस्ती है. ऐसे में हो सकता है कि दोस्त के आगमन को देखते हुए युद्ध को कुछ घंटों तक रोक दिया जाए. पीएम मोदी करीब सात घंटे के लिए कीव में होंगे. पीएम मोदी के कीव दौरे से जुड़े लेटेस्ट अपडेट्स आप नीचे दिए गए कार्ड्स में पढ़ सकते हैं.