Parliament Session 2024 LIVE: वक्फ बोर्ड एक्ट में बड़े बदलाव की तैयारी, आज संसद में बिल ला सकती है सरकार
संसद में आज मोदी सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों में कटौती करने वाला बिल ला सकती है. इस बिल के मुताबिक सरकार वक्फ बोर्डों के उस अधिकार पर पर लगाम लगाना चाहती है, जिसके तहत वक्फ बोर्ड किसी भी संपत्ति को वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित देते हैं. इस बिल को लेकर संसद में हंगामे के आसार हैं.
देश की नरेंद्र मोदी सरकार आज संसद में वक्फ बोर्ड संशोधन बिल पेश कर सकती है. सरकार बोर्ड के अधिकारों में कटौती की तैयारी में है. इसको लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने विरोध किया है. एआईएमआईएम के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार पर हमला बोला है और उनका कहना है कि सरकार जमीन छीनना चाहती है. वहीं, लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण विनियोग विधेयक और वित्त विधेयक पेश करेंगी. कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल गोवा के विधानसभा क्षेत्रों में अनुसूचित जनजातियों के प्रतिनिधित्व को फिर से समायोजित करने के लिए कानून पेश करेंगे. संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के आसार दिखाई दे रहे हैं