UPSC CSE Prelims Result 2024: जल्द जारी हो सकते हैं यूपीएससी सिविल सेवा प्री परीक्षा के परिणाम, यहां देखें लेटेस्ट अपडेट Featured

UPSC To Release Civil Serive Prelims Result 2024 Soon: संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा प्री परीक्षा के नतीजों का कैंडिडेट्स को बेसब्री से इंतजार है. ये इंतजार जल्द ही पूरा हो सकता है. यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन जल्द ही सिविल सर्विसेस प्रीलिमिनेरी एग्जामिनेशन रिजल्ट 2024 घोषित कर सकता है. वे कैंडिडेट्स जिन्होंने इस साल की यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा दी है, वे रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है

upsc.gov.in

इस डेट पर हुआ था एग्जाम

बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्री परीक्षा का आयोजन 16 जून के दिन किया गया था. इस दिन परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई थी. कुल मार्क्स की बात करें तो परीक्षा 400 अंकों की थी और इसमें ऑब्जेक्टिव टाइम मल्टीपल च्वॉइस सवाल पूछे गए थे. एक पेपर यानी पेपर 1 था जनरल स्टडीज का और दूसरा पेपर था पेपर 2 या जनरल स्टडीज पेपर 2.

 

पेपर पैटर्न

दोनों ही एग्जाम को हल करने के लिए दो-दो घंटे का समय दिया गया था और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग है. दोनों ही एग्जाम 200-200 अंकों के और कुल 400 अंकों के थे. पहले पेपर में 200 मार्क्स के 100 क्वेश्चन और दूसरे पेपर में 200 मार्क्स के 80 सवाल आए थे. दूसरा पेपर यानी जीएस पेपर II क्वालीफाइंग होता है और इसे पास करने के लिए कैंडिडेट्स को कम से कम 33 प्रतिशत अंक लाने होते हैं.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed