Upcoming IPOs: इससे पहले करीब 14 साल पहले ऐसा हुआ था, जब किसी एक महीने के दौरान 15 कंपनियां आईपीओ लेकर आई थीं. Featured

IPOs This Month: इस महीने टूटने वाला है 14 सालों का रिकॉर्ड, बाजार में इतनी लंबी हुई आईपीओ की कतार

Upcoming IPOs: इससे पहले करीब 14 साल पहले ऐसा हुआ था, जब किसी एक महीने के दौरान 15 कंपनियां आईपीओ लेकर आई थीं. अब इस महीने वह रिकॉर्ड टूटने जा रहा है...

शेयर बाजार के लिए यह साल ऐतिहासिक साबित हो रहा है. बाजार एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रहा है. आज आई गिरावट से पहले बाजार अपने नए शिखर के पास था. उसके पहले निफ्टी के इतिहास की सबसे लंबी रैली देखी जा चुकी है. इस रिकॉर्डतोड़ रैली में अब आईपीओ का भी महारिकॉर्ड बनने जा रहा है.

इस महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों की बहार आई हुई है. मेनबोर्ड पर अब तक दो कंपनियों के आईपीओ इस महीने आ चुके हैं. अभी कतार में कई कंपनियों के आईपीओ खड़े हैं. मेनबोर्ड के अलावा एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी ताबड़तोड़ आईपीओ आ रहे हैं और सिलसिला इस महीने भी बरकरार रहने वाला है. चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस महीने आ रहे आईपीओ की कुल संख्या 15 से ज्यादा हो जा रही है.

 

अब तक आए ये 2 आईपीओ

अभी इस महीने में मेनबोर्ड पर गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ ओपन हो चुका है. कंपनी करीब 168 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई. उससे पहले बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का आईपीओ आया, जो पिछले महीने की आखिरी तारीख पर खुला और सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर को बंद हुआ. यह रिटेल आईपीओ करीब 835 करोड़ रुपये का रहा.

न्यूज़

राज्य

चुनाव 2024

मनोरंजन

खेल

बिजनेस

ऐस्ट्रो

लाइफस्टाइल

GK

टेक्नोलॉजी

शिक्षा

गणेश चतुर्थी

हरियाणा चुनाव

वेब स्टोरी

Ideas of India

INDIA AT 2047

Games Live

हिंदी न्यूज़बिजनेसIPOs This Month: इस महीने टूटने वाला है 14 सालों का रिकॉर्ड, बाजार में इतनी लंबी हुई आईपीओ की कतार

IPOs This Month: इस महीने टूटने वाला है 14 सालों का रिकॉर्ड, बाजार में इतनी लंबी हुई आईपीओ की कतार

Upcoming IPOs: इससे पहले करीब 14 साल पहले ऐसा हुआ था, जब किसी एक महीने के दौरान 15 कंपनियां आईपीओ लेकर आई थीं. अब इस महीने वह रिकॉर्ड टूटने जा रहा है...

Advertisement

 

By :

सुभाष कुमार सुमन

Updated at : Sat, September 7,2024, 8:34 am (IST)

 

Upcoming IPOs record number of companies are bringing issue in this month most in 14 years IPOs This Month: इस महीने टूटने वाला है 14 सालों का रिकॉर्ड, बाजार में इतनी लंबी हुई आईपीओ की कतार

इस महीने आ रहे रिकॉर्ड आईपीओ

Source : ABPLIVE AI 

 

 

 

Close PlayerUnibots.com

शेयर बाजार के लिए यह साल ऐतिहासिक साबित हो रहा है. बाजार एक के बाद एक रिकॉर्ड बनाए जा रहा है. आज आई गिरावट से पहले बाजार अपने नए शिखर के पास था. उसके पहले निफ्टी के इतिहास की सबसे लंबी रैली देखी जा चुकी है. इस रिकॉर्डतोड़ रैली में अब आईपीओ का भी महारिकॉर्ड बनने जा रहा है.

 

Continues below advertisement

 

इस महीने आईपीओ लाने वाली कंपनियों की बहार आई हुई है. मेनबोर्ड पर अब तक दो कंपनियों के आईपीओ इस महीने आ चुके हैं. अभी कतार में कई कंपनियों के आईपीओ खड़े हैं. मेनबोर्ड के अलावा एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी ताबड़तोड़ आईपीओ आ रहे हैं और सिलसिला इस महीने भी बरकरार रहने वाला है. चित्तौड़गढ़ डॉट कॉम पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इस महीने आ रहे आईपीओ की कुल संख्या 15 से ज्यादा हो जा रही है.

 

अब तक आए ये 2 आईपीओ

अभी इस महीने में मेनबोर्ड पर गाला प्रीसिजन इंजीनियरिंग का आईपीओ ओपन हो चुका है. कंपनी करीब 168 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई. उससे पहले बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का आईपीओ आया, जो पिछले महीने की आखिरी तारीख पर खुला और सब्सक्रिप्शन 3 सितंबर को बंद हुआ. यह रिटेल आईपीओ करीब 835 करोड़ रुपये का रहा.

 

Continues below advertisement

 

मेनबोर्ड पर आने वाले हैं ये आईपीओ

महीने के दौरान मेनबोर्ड पर जो अन्य आईपीओ आने वाले हैं, उनमें ये शामिल हैं:

 

श्री तिरुपति बालाजी एग्रो ट्रेडिंग कंपनी आईपीओ: 170 करोड़ रुपये

बजाज हाउसिंग फाइनेंस आईपीओ: 6,500 करोड़ रुपये

टॉलिन्स टायर्स आईपीओ: 230 करोड़ रुपये

क्रॉस लिमिटेड आईपीओ: 500 करोड़ रुपये

पीएन गाडगिल ज्वेलर्स आईपीओ: 11 सौ करोड़ रुपये

आर्केड डेवलपर्स आईपीओ: 410 करोड़ रुपये

वेस्टर्न कैरियर्स आईपीओ: साइज अभी मालूम नहीं

सितंबर 2010 में आए थे 15 आईपीओ

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, निवा बुपा हेल्थ इंश्योरेंस, नदर्न आर्क, एफकॉन्स इंफ्रा, डिफ्यूजन इंजीनियर्स, गरुड़ कंस्ट्रक्शंस और मानबा फाइनेंस जैसी कंपनियां भी इस महीने आईपीओ लेकर आ रही हैं. आने वाले दिनों में कुछ और कंपनियां भी आईपीओ का प्लान लेकर सामने आ सकती हैं. इस तरह सितंबर महीने के दौरान आईपीओ की कतार 15 कंपनियों से ज्यादा लंबी हो जाती है. इससे पहले 14 साल पहले सितंबर 2010 में ऐसा हुआ था, जब किसी एक महीने में 15 कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हुए थे.

 

अब तक बंद हुए ये एसएमई आईपीओ

महीने के दौरान एसएमई प्लेटफॉर्म पर भी आईपीओ की बहार बरकरार रहने वाली है. इस सेगमेंट में पिछले महीने के अंत में खुला इंडियन फॉस्फेट आईपीओ (67.36 करोड़ रुपये), वीडील सिस्टम आईपीओ (18.08 करोड़ रुपये), जेबी लेमिनेशंस आईपीओ (88.96 करोड़ रुपये), पैरामीट्रिक्स टेक्नोलॉजीज आईपीओ (33.84 करोड़ रुपये), ऐरॉन कम्पोजिट आईपीओ (56.10 करोड़ रुपये), ट्रैवेल्स एंड रेंटल्स आईपीओ (12.24 करोड़ रुपये) और बॉस पैकेजिंग सॉल्यूशंस आईपीओ (8.41 करोड़ रुपये) इस महीने बंद हुए.

 

एसएमई में ये आईपीओ कतार में

उनके अलावा अब ये एसएमई आईपीओ इस महीने खुलने जा रहे हैं:

 

अर्चित नुवुड इंडस्ट्रीज लिमिटेड आईपीओ: 168.48 करोड़ रुपये

एनवायरोटेक सिस्टम्स लिमिटेड आईपीओ: 30.24 करोड़ रुपये

एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग लिमिटेड आईपीओ: 12.60 करोड़ रुपये

इनोमेट एडवांस्ड मैटेरियल्स लिमिटेड आईपीओ: 34.24 करोड़ रुपये

एसपीपी पॉलीमर लिमिटेड आईपीओ: 24.49 करोड़ रुपये,

ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज लिमिटेड आईपीओ: 44.87 करोड़ रुपये

आदित्य अल्ट्रा स्टील लिमिटेड आईपीओ: 45.88 करोड़ रुपये

शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी लिमिटेड आईपीओ: 16.56 करोड़ रुपये

शेयर समाधान लिमिटेड आईपीओ: 24.06 करोड़ रुपये

गजानंद इंटरनेशनल लिमिटेड आईपीओ: 20.65 करोड़ रुपये

विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस लिमिटेड आईपीओ: 106.21 करोड़ रुपये

माई मुद्रा फिनकॉर्प लिमिटेड आईपीओ: 33.26 करोड़ रुपये

मैच कॉन्फ्रेंस एंड इवेंट्स लिमिटेड आईपीओ: 125.28 करोड़ रुपये

नमो ईवेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड आईपीओ: 51.20 करोड़ रुपये

नेचरविंग्स हॉलिडेज लिमिटेड आईपीओ: 7.03 करोड़ रुपये

जेय्यम ग्लोबल फूड्स लिमिटेड आईपीओ: 81.94 करोड़ रुपये

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed