NEET UG Re Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा में बालोद में बदला सेंटर, ग्रेस अंक पाने वाले छत्‍तीसगढ़ से 602 परीक्षार्थी आज देंगे दोबारा एग्‍जाम Featured

NEET UG Re Exam 2024: नीट यूजी परीक्षा में बालोद में बदला सेंटर, ग्रेस अंक पाने वाले छत्‍तीसगढ़ से 602 परीक्षार्थी आज देंगे दोबारा एग्‍जाम

NEET UG Re Exam 2024 In CG: नीट प्रवेश परीक्षा में उठे विवाद के बाद आज दोबारा NEET UG की परीक्षा कराई जा रही है। पूरे देश में वो 1563 बच्‍चे ही NEET UG की इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिन्‍हें ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के 185 बच्‍चे भी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इन्‍हें भी NEET UG की परीक्षा में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे।

नीट प्रवेश परीक्षा में विवाद के बाद आज दोबारा NEET UG की परीक्षा कराई जा रही है। पूरे देश में 1563 बच्‍चे ही NEET UG की इस परीक्षा में शामिल होंगे, जिन्‍हें ग्रेस मार्क्‍स मिले थे। छत्‍तीसगढ़ से भी 602 परीक्षार्थी आज फिर से नीट यूजी की परीक्षा देंगे। इसमें दंतेवाड़ा से 417 और बालोद जिले से 185 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। इन्‍हें भी NEET UG की परीक्षा में ग्रेस मार्क्‍स मिले थे

हां बालोद जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्रों को बदला गया है। नीट यूजी की परीक्षा इस बार बालोद के दल्लीराजहरा स्थित डीएवी स्कूल में होंगे। पिछली बार इस सेंटर में 192 परिक्षार्थियों का पंजीयन हुआ था।

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed