बोलता गांव डेस्क।।
लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा के 80 दिन बाद आखिर नतीजों की घड़ी आ गई। मध्यप्रदेश की 29 लोकसभा सीटों का रिजल्ट आज आ जाएगा। 52 जिला मुख्यालयों में काउंटिंग चल रही है।
शुरुआती रुझान में विदिशा, भोपाल, इंदौर, गुना, टीकमगढ़, मंदसौर और खजुराहो समेत सभी 29 सीटों पर भाजपा आगे चल रही है। पूर्व सीएम दिग्विजय सहित कांग्रेस के सभी दिग्गज नेता पीछे चल रहे हैं।
बता दें कि भाजपा ने सभी 29 सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि 27 सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। सबसे पहले नतीजे खरगोन और सबसे देर से भोपाल सीट के आएंगे।