Fire incident: बिजली सब स्टेशन में शॉर्ट सर्किट से हुआ बड़ा हादसा Featured

बोलता गांव डेस्क।।

 

बलौदाबाजार balodabazar news । सूर्य की तेज तपिश से अब विद्युत व्यवस्था भी जवाब देने लगे हैं. जिसका परिणाम देर रात सुहेला विघुत सब स्टेशन electrical sub station में देखने को मिला. जहां 220 केवी लाईन में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग Fire लग गयी और हडकंप मच गया. वहीं कार्यरत अधिकारी और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाई और तत्काल कुछ देर के लिए लाइन काटकर आग बुझा लिया और एक बड़ी घटना को टालकर विघुत व्यवस्था बहाल किया. आग लगने कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

 

 

chhattisgarh news बताया जा रहा है कि दिन भर सूर्य की तेज तपिश और बढ़ते तापमान की वजह इसका कारण हो सकता है. फिलहाल, एक बड़ी घटना टलने से अधिकारियों कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है. विद्युत विभाग के ईई वी के राठिया ने बताया कि सुहेला विद्युत सब स्टेशन में देर रात 220 केवी लाइन में शार्ट हुआ था. जिसे तत्काल काबू पाकर विघुत व्यवस्था बहाल की गई है, किसी प्रकार की बड़ी घटना नहीं हुई.

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 12879/9 "
RO No 12822/9 "
- RO No 12879/9 - "
RO No 12879/9 "

MP info RSS Feed