बोलता गांव डेस्क।।
नेशनल डेस्क। पहाड़ों में बसे बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। बड़ी संख्या में भक्त बाबा के प्रति अपनी श्रद्धा दिखा रहे हैं। इस बीच आज सुबह केदारनाथ धाम में बड़ा हादसा होते-होते टल गया है। दरअसल हेलीकॉप्टर से जा रहे यात्रियों से भरे हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी सामने आई। तकनीकी खराबी के कारण हेलीकॉप्टर हेलीपैड पर लैंड नहीं कर सक।
हालांकि पायलट की सूझबूझ की वजह से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पायलट ने शुक्रवार सुबह 7:05 बजे हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराई। हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की वजह से हेलीपैड के बगल में मिट्टी पर ही लैंडिंग कराई गई। हेलीकॉप्टर की खराब स्थिति देख वहां मौजूद सभी लोगों के हाथ पैर फुलने लगा। लेकिन फिर पायलट ने संयम से काम लेते हुए आराम से लैंडिंग कराई। जिसका वीडियो भी सामने आ गया है। वहीं पायलट के अनुसार पायलट समेत हेलीकॉप्टर में बैठे सभी 6 यात्री पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
रुद्रप्रयाग के सेरसी से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। केदारनाथ पहुंचने से 100 मीटर पहले ही हेलीकॉप्टर तकनीकी समस्या लैंड नहीं हो पाई। इस दौरान हेलीकॉप्टर में बैठे 6 श्रद्धालुओं के प्राण पूरी तरह से सूख चुके थे। किसी को भी बचने की उम्मीद नहीं थी।
3 लाख के पार पहुंच गई है श्रद्धालुओं की संख्या
चारधाम यात्रा शुरू होने के वजह से भक्तों का हुजूम खूब उमड़ रहा है। कुछ ही दिनों में बाबा के दर्शन करने वालों की संख्या 3 लाख के पार हो गई है। सोमवार को सबसे ज्यादा 37 हजार से अधिक भक्तों ने बाबा के दरबार में मत्था टेका। जबकि औसत हर दिन 25 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। वहीं अब तक कुल 3 लाख 20 भक्त बाबा के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं।
वीआईपी दर्शन है बंद
भक्तों की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर के गर्भगृह के दर्शन बंद कर दिए गए थे। लेकिन पुरोहितों के विरोध के बाद गर्भगृह को खोल दिया गया। वर्तमान समय में सामान्य भक्त भी बाबा के दर्शन कर सकेंगे। वहीं अभी वीआईपी दर्शन बंद है।