पलायन करने वाले मजदूर भी डालेंगे वोट, चलाए जा रहे मुहीम Featured

बोलता गांव डेस्क।।

राजनांदगांव। जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने के लिए स्वीप अंतर्गत अनोखी तरकीब निकाली गई है। पलायन करने वाले परिवारों को वीडियो कॉलिंग के माध्यम से 26 अप्रैल मतदान दिवस के दिन वापस घर आकर मतदान करने की गुजारिश की जा रही है। बीएलओ द्वारा मतदान पर्ची घर-घर जाकर दिया जा रहा है। इस सर्वे के दौरान पलायन करने वाले ऐसे मतदाताओं का चिन्हांकन किया गया है।

 

 

स्नेह एवं अपनत्व के माहौल में बीएलओ न केवल घर का हाल चाल पूछ रहीं हैं, बल्कि 26 अप्रैल को मतदान करने के लिए आमंत्रित कर रहीं हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी संजय अग्रवाल के मार्गदर्शन में स्वीप अंतर्गत मतदान जागरूकता के लिए विविध आयोजन किए जा रहे हैं तथा व्यापक स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

 

जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल सुरूचि सिंह के निर्देशन में मतदान जागरूकता के लिए स्वीप टीम द्वारा ऊर्जा एवं उत्साह के साथ कार्य किया जा रहा है। जिले में पलायन करने वाले श्रमिक परिवारों को मतदान करने के लिए प्रेरित करने अनोखी तरकीब के अंतर्गत वीडियो कॉलिंग करते हुए मतदान करने के लिए लगातार प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें प्रत्यक्ष रूप से फोन करने का असर यह रहा है कि उनमें यह भावना जागृत हुई है कि वोट की कीमत है और हमें अपने अमूल्य वोट का प्रयोग करने अपने गांव-घर जाना चाहिए।

 

 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

Samvad A
Samvad B

Post Gallery

कटघोरा: कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा में जनसभा को सम्बोधित करेंगे शाह

छत्तीसगढ़ : तेज आंधी-तूफान का अलर्ट, गिर सकती है आकाशीय बिजली

अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय कल श्रमिकों का करेंगे सम्मान

अंतरराष्ट्रीय भारतीय समुद्री सीमा में घुसे श्रीलंकाई डाकू ! मछुआरों पर हमला, लूटपाट में एक जख्मी

Naxalite Surrender News : 8 लाख का इनामी समेत 16 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नगरीय तथा ग्रामीण स्तर पर नोडल अधिकारी व सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

दूल्हे ने शादी कार्ड में किया पीएम मोदी का प्रचार, चुनाव आयोग ने पुलिस से कर दी शिकायत

तिहाड़ जेल में बंद अरविंद केजरीवाल से आज फिर मुलाकात करेंगे भगवंत मान

‘हसदेव बचाओ आंदोलन’ के संयोजक अलोक शुक्ला को ग्रीन नोबल अवार्ड : पर्यावरण के लिए संघर्ष कर रहे कार्यकर्ताओं के बीच खुशी की लहर…