बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर। लोकसभा चुनाव- 2024 के दूसरे चरण की प्रदेश की तीन लोकसभा सीट राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर में नाम वापसी के बाद कुल 46 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। सबसे ज्यादा 19 प्रत्याशी राजनांदगांव लोकसभा सीट पर मैदान में हैं।
प्रदेश निर्वाचन कार्यालय में आयोजित प्रेस ब्रीफिंग में बताया गया कि सोमवार को नाम वापसी के बाद राजनांदगांव में 19, महासमुंद में 18 और कांकेर में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में रह गए हैं। राजनांदगांव में 4, महासमुंद में एक प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। दूसरे चरण की इन तीनों सीटों पर 26 अप्रैल को मतदान होगा।
बता दें कि राजनांदगांव से पूर्व सीएम भूपेश बघेल का मुकाबला मौजूदा सांसद संतोष पांडे से है। जबकि महासमुंद में पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का मुकाबला भाजपा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी से है। इससे परे कांकेर से BJP के भोजराज नाग और कांग्रेस प्रत्याशी बिरेश ठाकुर के बीच मुकाबला है।