जहा ना पहुंचे एम्बुलेंस वहां पहुंचे बाइक एम्बुलेंस
https://www.youtube.com/watch?v=d19uQ5Rn9tU
कोरोना काल में एक युवा इंजीनियर ने कमाल कर दिया है. इंजीनियर ने एक ऐसी बाइक एंबुलेंस तैयार की है, जो महामारी के इस दौर में लोगों के लिए मददगार साबित होगी. अब वह जल्द ही जिला अस्पताल को यह बाइक एंबुलेंस फ्री में भेंट करेंगे, ताकि जरूरतमंदों को समय पर इलाज मिल सके और उनकी जान बच सके. इस एंबुलेंस को बनाने में महज 25 से 40 हजार रुपए का खर्च आया है. महज दो दिनों में इस बाइक एंबुलेंस को तैयार किया है. इस बाइक एंबुलेंस को बनाने में पुराने कल पुर्जों का इस्तेमाल किया है.