देशभर में कोरोना ने विकराल रूप धारण कर लिया है। जिससे रोजाना लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। और हजारों लोगो की मौत हो रही है। ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने कोरोना स्थिति को गंभीरता से लेते हुए हर संभव सहायता कर रही है,यहाँ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मितानिन कोरोना दवाई किट कारगर साबित हो रही है है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण और रोकथाम के लिए 11 लाख 42 हजार 358 संदिग्ध मरीजों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दवाईयों की किट वितरित की गई है।स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले व्यक्तियों के त्वरित इलाज और उन्हें गंभीर स्थिति में पहुंचने से बचाने के लिए मितानिनों एवं सर्विलेंस टीमों द्वारा दवाईयों की किट उपलब्ध कराई जा रही है।
कीट में 6 प्रकार की दवाइयां रखी गयी है।
इस किट में आइवरमेक्टिन, डॉक्सीसाइक्लिन, पैरासिटामॉल, विटामिन-सी और जिंक की टैबलेट शामिल हैं।
कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों को दवा किट उपलब्ध कराने के कई जिलों में अच्छे परिणाम आए हैं और वहां संक्रमण की दर में गिरावट आई है।
“कोरोना किट” कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में हमारे हथियार साबित हो रही हैं। मितानिनों से इस विषय मे चर्चा करते हुए बताया है ,लक्ष्ण वाले मरीजों को कोरोना किट से उपलब्ध दवाओं का अविलंब सेवन शुरू कर देने से स्वस्थ में सुधार व रिकवरी रेट भी तेजी से बढ़ रहा है।
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की दर पहुँची 15%
- नये संक्रमितों की संख्या भी 10 हजार से नीचे आई
- प्रदेश में टेस्ट सुविधाएं बढ़ने के साथ ही, संक्रमितों की जांच में भी हुई बढ़ोतरी हो रही है
कोरोना संक्रमण गंभीर स्थिति में न पहुंचे, इसको ध्यान में रखते हुए तत्काल दवा उपलब्ध करा रही मितानिन, छत्तीसगढ़ में मितानिन बहनों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिला प्रशासन द्वारा सेनेटाइजर और मास्क के साथ-साथ हैंड ग्लोव और गमबूट फ्री में प्रदाय किया जा रहा है.
आपको बता दें कि मितानिनों ने कोरोना संक्रमण में मितानिन एक बहुत बड़ी भूमिका निभा रही है, फिर चाहे वो कोरोना किट उपलब्ध करना हो या करोना संक्रमण, टीकाकारण के लिए ग्रामीणों को जागरूक करना है
https://www.youtube.com/watch?v=7OSwAMoz_OE