कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बीच बिलासपुर पुलिस ने एक बार फिर मानवता की मिसाल कायम की है
रोजे की हालत में तारबाहर थाना प्रभारी कलीम खान ने लावारिस शव का किया अंतिम संस्कार कर दिया मानवता का परिचय दिया है।
बिलासपुर। कोरोना महामारी के इस मुश्किल हालात में भी लोग एक दूसरे की मदद बिना धर्म जाती देखकर कर रहे हैं। यही हमारी देश की एकता और अखंडता को जिंदा रखता है। आए दिन ऐसी खबर हम सब के पास आती रहती है. एक ऐसी ही एकता की मिसाल बिलासपुर पुलिस टीम ने पेश की जहाँ एक लावारिस बुजुर्ग मृतिका के शव का ससम्मान अंतिम संस्कार किया गया।
थाना प्रभारी मोहम्मद कलीम खान राजीव प्लाजा के पास बुजुर्ग महिला के शव सुचना मिली शव बरामद करने पर पुलिस ने घर वालों की पतासाजी की,मगर घर वालों का पता नहीं चला। जिसके बाद थाना प्रभारी कलीम खान की टीम ने लकड़ी आदि सामग्री एकत्र बुजुर्ग महिला के शव का अंतिम संस्कार करने का निर्णय लियाअंतिम संस्कार के इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी व स्टाफ सहित नगर निगम सभापति के पुत्र दुलारे सहित नगर निगम की टीम शामिल थी। जिन्होंने पूरे धार्मिक सम्मान से अंतिम संस्कार किया।
गौरतलब है कि कोरोना की इस महामारी में देश भर की पुलिस जरूरतमंदों, गरीबों, मजदूरों की मदद में भागीदारी निभा रही हैं फिर चाहे वो सहायता एक दूल्हे को उसके विवाह स्थल तक पहुंचाया हो या कोविड मरीजों तक दवाइयां पहुँचाना या फिर बिलासपुर पुलिस की तरह मानवता की मिसाल पेश करना.
https://www.youtube.com/watch?v=7OSwAMoz_OE