Video: राहुल गांधी आधी रात पहुंचे AIIMS, फुटपाथ पर सो रहे मरीजों से जानी समस्याएं; खास वादा भी किया

Rahul Gandhi AIIMS Video कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी बीती रात अचानक दिल्ली के एम्स पहुंच गए। एम्स दौरे के दौरान उन्होंने इलाज के लिए इंतजार कर रहे मरीजों से मुलाकात की। उन्होंने मरीजों से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं।
एक मरीज गोविंद लाल ने कहा, "उन्होंने मुझसे मेरे यहां रहने के बारे में पूछा। उन्होंने मेरी बेटियों के इलाज के बारे में भी पूछा।"

राहुल ने किया वादा

एक अन्य मरीज पवन कुमार ने कहा कि राहुल ने मुझसे मेरा फोन नंबर मांगा और कहा कि उनकी टीम मुझसे संपर्क करेगी और मेरी यथासंभव मदद करेगी। उन्होंने कहा, "मेरी बेटी 13 साल की है और उसे ब्लड कैंसर है। हम 3 दिसंबर को यहां आए थे और तब से उसका उचित इलाज नहीं हुआ है।"
 
 
वहीं, लड़की की मां आशा देवी ने कहा कि राहुल गांधी ने मेरी बेटी के इलाज के लिए नकद सहायता देने का वादा किया है।कांग्रेस बोली- यही आज दिल्ली एम्स की सच्चाई 
 
ADVERTISEMENT
  
 
 
कांग्रेस ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा,

इलाज के लिए महीनों तक इंतजार, असुविधा और सरकार की असंवेदनशीलता- यही आज दिल्ली एम्स की सच्चाई है। हालात ऐसे हैं कि दूर-दूर से अपने प्रियजनों की बीमारी का बोझ लेकर आए लोग इस ठंड में फुटपाथ और सबवे पर सोने को मजबूर हैं।

राहुल ने इस बारे में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी पोस्ट किया। राहुल ने कहा कि आज मैं एम्स गया और वहां मौजूद मरीजों और उनके परिजनों से मिला। दूर-दूर से आए इन लोगों की सुनने वाला कोई नहीं है, कोई फुटपाथ पर बैठा है तो कोई इतनी ठंड में सबवे पर सोने को मजबूर है। कांग्रेस नेता ने कहा कि केंद्र और दिल्ली सरकार दोनों ही अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही है। इससे पहले, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के नए कांग्रेस मुख्यालय 'इंदिरा भवन' का उद्घाटन किया। सोनिया गांधी ने 28 दिसंबर 2009 को पार्टी के 125वें स्थापना दिवस के अवसर पर कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में भवन की नींव रखी थी।पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को बधाई देते हुए सोनिया गांधी ने कहा कि इस कमरे में कांग्रेस पार्टी के विचारों का बचाव करने वाले हर व्यक्ति पर गंभीर हमला हो रहा है, लेकन उसे डटे रहना है।
Rate this item
(0 votes)
Last modified on Saturday, 18 January 2025 12:11

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15
RO No 13073/15

MP info RSS Feed