महाराष्ट्र में EVM पर बढ़ी रार! महाविकास अघाड़ी के विधायकों का शपथ लेने से इनकार Featured

महाराष्ट्र में EVM पर बढ़ी रार! महाविकास अघाड़ी के विधायकों का शपथ लेने से इनकार

Maharashtra Assembly Session: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे महाविकास अघाड़ी स्वीकार करने को तैयार नहीं है. इसका असर विधानसभा के विशेष सत्र पर भी देखा जा रहा है.

Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा के तीन दिवसीय विशेष सत्र की आज (7 दिसंबर) शुरुआत हो गई. विशेष सत्र का आयोजन नए विधायकों के शपथ ग्रहण और स्पीकर के चुनाव के लिए किया गया है लेकिन विपक्षी महाविकास अघाड़ी के विधायकों ने आज शपथ ना लेने का फैसला किया है. यह जानकारी शिवसेना-यूबीटी के विधायक आदित्य ठाकरे (Aaditya Thackeray) ने मीडिया को दी.

आदित्य ठाकरे ने शनिवार को मीडिया से बातचीत में कहा, "आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे. अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया. हमें ईवीएम पर संदेह है." मीडिया से मुखातिब होते वक्त एनसीपी-एसपी नेता जितेंद्र अव्हाद और कांग्रेस नेता नाना पटोले भी मौजूद थे. 

 

मुंबई: शिवसेना UBT नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, "आज हमने फैसला किया है कि हमारे (शिवसेना UBT) जीते हुए विधायक शपथ नहीं लेंगे। अगर यह जनता का जनादेश होता तो लोग खुश होते और जश्न मनाते, लेकिन इस जीत का कहीं भी लोगों ने जश्न नहीं मनाया। हमें ईवीएम पर संदेह है।"

महाराष्ट्र में 23 नवंबर को नतीजे आने के बाद से ही विपक्षी महाविकास अघाड़ी ईवीएम में गड़बड़ी के आरोप लगा रही है. उसका दावा है कि कई सीटों पर वोटिंग से ज्यादा काउंटिंग की गई है तो कई पर वोटिंग से कम काउंटिंग हुई है. कई प्रत्याशी दोबारा काउंटिंग की भी मांग कर रहे हैं.  

 

मातोश्री में MVA की बैठक

 

आज शिवसेना-यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे के आवास पर महाविकास अघाड़ी की बैठक होनी है. इस बैठक के लिए नाना पटोले मातोश्री पहुंच गए हैं. इस बैठक में ईवीएम से वोटिंग के मुद्दे पर चर्चा होगी. खासतौर पर मारकडवाडी गांव में जो माहौल है उस पर विपक्ष अपना स्टैंड लेगा.

 

उधर, कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने कहा कि नतीजों ने सवाल पैदा किया है. ऐसा लगता है कि पूरी प्रक्रिया ही भ्रष्ट है. जनता नाखुश है और कुछ गलत हुआ लगता है. विधानसभा सत्र के पहले दिन प्रो-टेम स्पीकर कालीदास कोलाम्बकर नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. आज डिप्टी सीएम अजित पवार समेत कई विधायकों ने शपथ ली है. राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने सत्र से पहले बीजेपी नेता कोलाम्बकर को प्रो-टेम स्पीकर नियुक्त किया. 

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed