CM Yogi in Jamshedpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा नहीं होता Featured

एक बार आर-पार हो ही जाए', दंगों का जिक्र कर सीएम योगी ने किस पर साधा निशाना

CM Yogi in Jamshedpur: सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा नहीं होता बल्कि उनके ऊपर पुष्प वर्षा होती है. उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों को मुफ्त अनाज दे रहा है.

UP News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार (5 नवंबर) को झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार करने जमशेदपुर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने जनसभा को भी संबोधित किया. सीएम योगी ने कहा कि 2017 से पहले यूपी की सरकार कांवड़ यात्रा नहीं निकालने देती थी जब हम आए तो हमने कांवड़ यात्रा को शुरू किया लोग कहते थे यह नहीं हो पाएगा दंगा हो जाएगा तो हमने कहा एक बार आर पार हो ही जाए.सीएम योगी ने कहा कि अब यूपी में कांवड़ यात्रा के दौरान दंगा नहीं होता बल्कि उनके ऊपर पुष्प वर्षा होती है. उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों को मुफ्त अनाज दे रहा है और दूसरी तरफ पाकिस्तान है जो भीख का कटोरा लेकर दर दर भटक रहा है कोई उसको भीख नहीं दे रहा. पाकिस्तान के लोग आज 1 किलो आटा के लिए भी तरस रहे हैं. 

 

सीएम योगी ने विपक्ष पर निशान साधते हुए कहा कि लोगों ने मुझे बताया कि जब से झारखंड में झारखंड मुक्ति मोर्चा और INDI गठबंधन की सरकार आई है, तब से यहां घुसपैठ शुरू हो गई है और जनसांख्यिकी बदलने लगी है. यहां तक कि दुर्गा पूजा या रामनवमी के जुलूसों के दौरान भी पथराव होता है. मैंने लोगों से कहा कि चाहे वो पत्थरबाज हों या उपद्रवी, उनके लिए एक ही समाधान है, वह है भाजपा को लाना.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोग कहते थे की प्रभु राम तो हुए ही नहीं ,लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में आज अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है. 22 जनवरी को पीएम मोदी जी के कर कमलों से राम मंदिर का उद्घाटन हुआ, यह नया भारत है जो बोलता है वह करता है. अब यूपी में नो दंगा अब सब है चंगा , अब यूपी में दंगा नहीं होता सभी त्योहार अच्छे से मनाया जाता है.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed