सफलता की रोचक कहानी: घास काटने की मशीन बनाकर कमा रहे करोड़ों, प्रधानमंत्री खुद देखेंगे और परखेंगे मशीन… Featured

बोलता गांव डेस्क।।69228368 worker cutting grass cutting machine with a small

कहते हैं न, जहां चाह, वहां राह. यह बात नेहरू नगर, भिलाई के रहने वाले हर्ष जैन पर लागू होती है, जिन्होंने अपनी स्टार्टअप कंपनी का टर्नओवर तीन साल में ही करोड़ रुपए के पार पहुंचा दिया है. यही नहीं उनके द्वारा विकसित बैटरी चलित घास कटाई मशीन भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है.

 

हर्ष जैन की सफलता की रोचक कहानी है. घर के लिए घास कटाई मशीन बनाई थी. तभी टाटा की एज्यूर कंपनी ने 10 घास कटाई मशीन के लिए निविदा जारी की. उन्होंने टेंडर भर दिया और घर में ही हाथों से मशीन बनाकर सप्लाई कर दी. दो लाख रुपए भी कमाए. फिर 30 मशीन का और आर्डर मिल गया.

 

क्षमता नहीं होने से बाहर के लोगों से काम करवाकर मशीनें आपूर्ति की तो पैसे नहीं बचे. ऐसे में पिता अनिल जैन को साथ लेकर इलेक्ट्रीशियन और वेल्डरों की टीम बनाई और खुद मशीनों का उत्पादन शुरू किया. तब से लेकर अब तक डेढ़ हजार मशीनें वे विभिन्न कंपनियों को बेच चुके हैं.

 

17 अक्टूबर को मिलेंगे प्रधानमंत्री से

 

हर्ष के जुनून की सराहना करने अब भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद ने उनके स्टार्टअप को देश के चुनिंदा अव्वल 300 कृषि स्टार्टअप के लिए चयनित किया है. इतना ही नहीं, 17 अक्टूबर को नई दिल्ली के पुसा में होने वाले राष्ट्रीय स्टार्टअप कान्क्लेव और किसान मेले में शामिल होने के लिए बुलावा भी भेजा है. मेले का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करने जा रहे हैं. जहां वे इन स्टार्टअप के नवाचार को देखने वाले हैं.

 

टाटा कंपनी की 12 लाख की नौकरी छोड़ी

 

हर्ष ने नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर से इलेक्ट्रिकल में स्नाातक की पढ़ाई की. टाटा कंपनी में 12 लाख रुपये सालाना की अ’छी-खासी नौकरी छोड़ दी. अब तक नौ तरह की मशीन बनाकर उनका पेटेंट करवा चुके हैं. उनकी कंपनी का टर्नओवर करोड़ों में पहुंच चुका है. अपनी कंपनी में उन्होंने 24 लोगों को रोजगार भी दिया है. उनकी बनाई मशीन अडाणी, टाटा प्रोजेक्ट, रीन्यू, जूवी जैसे मल्टीमिलेनियर कंपनियों को बेच चुके हैं.

Rate this item
(0 votes)

Leave a comment

Make sure you enter all the required information, indicated by an asterisk (*). HTML code is not allowed.

RO no 13028/15
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "
RO no 13028/15 "

MP info RSS Feed