बोलता गांव डेस्क।।
बेमौसम हो रही बारिश से खेत में खड़ी फसल तो नष्ट हो रहा है वही ं राष्ट्रीय राज मार्ग 930 के तहत सडक़ निर्माण एजेंसी के कर्मचारी भी पूल पुलिया निर्माण के दरम्यान खेत मे खड़ी फसलों को मिट्टी, मुरम, गिट्टी, बोल्डर से पाटने में लगे हैं।
कुछ ऐसा ही नजारा ग्राम जमही के मुख्य मार्ग में पुल-पुलिया निर्माण के दरम्यान देखने को मिला ,जमही मोड़ के पास सडक़ में निर्माणाधीन पूल के एक तरफ आवागमन हेतु अस्थायी सडक़ बनायी गई जिसमे पाइप पुलिया लगा हुआ था पाइप पुलिया के आगे बड़ा सा पत्थर रखकर पानी निकासी को निर्माण एजेंसी द्वारा बंद किया गया था।
गुरुवार शाम लगभग 5 बजे सडक़ निर्माण एजेंसी के जे सी बी से पाइप पुलिया के आगे रखखे पत्थर को हटाते ही पानी के तेज बहाव के साथ मुरुम, मिट्टी, गिट्टी, बोल्डर खेत मे लगी खड़ी फसल को पाटते हुए खेत मे अंदर की ओर चला गया ,खेत के कुछ हिस्से में धान की फसल के ऊपर मलबा ही दिख रहा है ,खेत के अंदर कितने दूर तक मुरुम,गिट्टी बहकर गए होंगे यह सुबह देखने पर पता चलने की बात कही।
खेत मे काम कर रहे कन्हैया लाल भौसार्य ने बताया कि पाइप पुलिया से पत्थर हटाते ही फसल मलबा से पटता देख कर्मचारी जे सी बी लेकर भाग खड़े हुए ,किसान को फसल नुकसान होने से हुई नुकसानी को सडक़ ठेकेदार से दिलाते हुए लापरवाही पूर्वक कार्य करने वालो पर उचित कार्यवाही की मांग शासन प्रशासन से की है।