बोलता गांव डेस्क।।
Republic Day 2024 Live Updates: 75वें गणतंत्र दिवस का देश जश्न मना रहा है. कर्तव्य पथ पर आज सांस्कृति विरासत ही नहीं, बल्कि देश की ताकत का दम भी दिखाई देगा.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी देशवासियों की गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को बधाई दी हैं. पीएम मोदी ने इस मौके पर ट्विटस (एक्स) पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'देश के अपने समस्त परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. जय हिंद.'
75वें गणतंत्र दिवस पर 80 जवान होंगे गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित
गणतंत्र दिवस के मौके पर इस बार सशस्त्र बलों के 80 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड्स से सम्मानित किया जाएगा. इनमें से 12 को ये सम्मान मरणोपरांत दिया जा रहा है. 80 गैलेंट्री अवॉर्ड्स में से 6 कीर्ति चक्र, 16 शौर्य चक्र, 53 सेना मेडल, 1 नौसेना मेडल और और चार वायु सेना मेडल हैं. गैलेंड्री अवॉर्ड्स के अलावा 311 डिफेंस डेकोरेशन्स भी दिए गए हैं. इनमें 31 परम विशिष्ठ सेवा मेडल, 4 उत्तम युद्ध सेवा मेडल, दो अति विशिष्ठ सेवा मेडल बार, 59 अति विशिष्ठ सेवा मेडल, 10 युद्ध सेवा मेडल, 8 सेना मेडल बार (कर्तव्य समर्पण), 38 सेना मेडल (कर्तव्य समर्पण), 10 नौसेना मेडल (कर्तव्य समर्पण), 14 वायु सेना मेडल (कर्तव्य समर्पण), पांच विशिष्ठ सेवा मेडल बार और 130 विशिष्ठ सेवा मेडल शामिल हैं.
संघ प्रमुख मोहन भागवत ने RSS मुख्यालय में फहराया तिरंगा
राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने 75वें गणतंत्रता दिवस के मौके पर नागपुर स्थित RSS मुख्यालय पर तिरंगा झंडा फहराया.