बोलता गांव डेस्क।।
मुंबई. बुधवार को भारत के नए पार्लियामेंट में सुरक्षा में भारी चूक हो गई है. संसद भवन में सत्र की कार्यवाही के दौरान 2 लोगों ने घुसपैठ कर दी. दोनों आरोपियों ने संसद भवन में घुसपैठ कर पीले कलर का फॉग स्प्रे कर दिया. स्प्रे होते ही संसद भवन में हंगामा मच गया. सभी सुरक्षाकर्मी आपाधापी में आरोपियों को पकड़ने की जुगत में जुट गए. इस हमले के दौरान राहुल गांधी और अन्य भी सांसद भी संसद भवन में मौजूद थे. इस दौरान राहुल गांधी से लेकर अन्य कई सांसद घुसपैठ करने वाले शख्स को देखकर पहले तो समझ ही नहीं पाए कि आखिर ऐसा कैसे हो सकता है. हालांकि मलूक नागर समेत कुछ सांसदों ने आगे आकर घुसपैठिये को पकड़ लिया और बाद में उसे पुलिस, सुरक्षा एजेंसियों के हवाले कर दिया गया.
जिस वक्त यह घटना हुई तभी सदन में सीनियर सांसद भी मौजूद थे. घुसपैठिये को देख मार्शल एकाएक उसकी तरफ दौड़ पड़े और पकड़ो, पकड़ो, पकड़ो की आवाज सदन में गूंज उठी. हालांकि समय रहते घुसपैठिये को पकड़ लिया गया.
हमले के बाद 4 लोगों को किया गिरफ्तार
संसद में हमले के बाद 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. चारों लोगों ने पूछताछ की जा रही है. आज ही के दिन साल 2001 में हुए पार्लियामेंट अटैक की एनीवर्सरी भी थी. इसी दिन 2 लोग बुधवार को अपने जूते में फॉग कैन छिपाकर संसद के अंदर ले गए. इसके बाद संसद की कार्यवाही के दौरान अचानक 1 युवक बालकनी से नीचे कूद गया. कूदते ही युवक ने अपनी कैन से स्प्रे कर दिया. अचानक संसद में पीले कलर का धुआं तैरने लगा. धुआं देखते ही अफरा-तफरी मच गई. संसद में मौजूद सुरक्षा के जवानों ने तत्काल दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया. इसके बाद 2 आरोपियों को संसद के बाहर से पकड़ लिया गया है.
22 साल बाद हुआ हमला
बता दें कि इससे पहले साल 2001 में संसद पर आज ही के दिन अफजल गुरू ने हमला किया था. इस हमले ने पूरे देश को सन्न कर दिया था. इतिहास का ये सबसे बड़ा हमला था. अब इस हमले के 21 साल बाद आज फिर से वही ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला है. नए पार्लियामेंट के करीब 3 महीने बाद ही उसकी सुरक्षा में एक बड़ी चूक देखने को मिली है.
संसद के बाहर महिला ने किया था हंगामा
बता दें कि हमले से पहले एक महिला ने संसद के बाहर जमकर हंगामा किया था. महिला की पहचान नीलम पुत्री कौर सिंह के रूप में की गई है. नीलम हिसार के रेड स्क्वायर की रहने वाली बताई जा रही है. महिला की उम्र 42 साल है. जानकारी के मुताबिक महिला सिविल सर्विसेस की तैयारी कर रही है. बुधवार को महिला ने संसद के बाहर प्रदर्शन किया था.