बोलता गांव डेस्क।।
रायपुर : कोरोना महामारी की दहशत अभी पूरी तरीके से खत्म भी नहीं हुई थी कि चीन एक बार फिर से एक गंभीर बिमारी की चपेट में आ गया है। इस बिमारी के चलते चीन के अस्पतालों में मरीजों की भीड़ लग रही है। चीन में सांसों की रहस्यमय बीमारी ने एक बार फिर देश और दुनिया की टेंशन बढ़ा दी है। यह बिमारी क्यों हो रही है इसका कारण फ़िलहाल अज्ञात है। इस बिमारी में बच्चों में मुख्य रूप से तेज बुखार सहित कई लक्षण दिखाई दे रहे हैं। कुछ बच्चों में फुफ्फुसीय नोड्यूल विकसित हो रहे हैं।
सीएम ने दिए निर्देश
चीन में फैल रही गंभीर बिमारी को देखते हुए भारत सरकार ने एडवायजरी जारी की है। भारत सरकार की तरफ से जारी एडवायजरी के बाद छत्तीसगढ़ स्वस्थ विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश के सीएम भूपेश बघेल ने राज्य के शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों, जिला चिकित्सालयों, मेडिकल कॉलेजों एवं निजी चिकित्सालयों में उपचार की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।