बोलता गांव डेस्क।।
Winter session of Parliament: संसद के शीतकालीन सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलेगा। केंद्र सरकार ने शीतकालीन सत्र से पहले सभी दलों की एक बैठक भी बुलाई है।
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि 2 दिसंबर को सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बैठक में संसद की कार्यवाही और सदन में मुद्दों पर चर्चा को लेकर सभी दलों से बातचीत होगी।
आपको बता दें कि आमतौर पर सर्वदलीय बैठक किसी भी सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले बुलाई जाती है। लेकिन, इस बार शीतकालीन सत्र से ठीक एक दिन पहले तीन दिसंबर को पांच राज्यों- राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना में वोटों की गिनती होगी, जिसकी वजह से बैठक 2 दिसंबर को बुलाई जा रही है।