बोलता गांव डेस्क।।
Year Ender 2023: साल 2023 बीतने वाला है। इस साल की शुरुआत में टेक्नोलॉजी के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर जहां हर तरफ AI का बोलबाला था, वहीं दूसरी ओर साल के खत्म होते-होते डीपफेक एक मुसीबत बनकर उभर रहा है। आने वाले समय में ये डीपफेक लोगों की जिंदगियों पर कैसे असर डालेगा, ये बता पाना बेहद मुश्किल होगा।
डीपफेक का साया सिर्फ आम इंसान नहीं बल्कि मशहूर हस्तियों पर भी मंडरा रहा है। इसकी शुरुआत रश्मिका मंदाना के वायरल वीडियो से हुई, जब छोटे कपड़े पहनकर लिफ्ट में एक महिला घुस रही थी, महिला अंदर घुसी तो हूबहू रश्मिका मंदाना लग रही थी।
Year Ender 2023
डीपफेक का पता ऐसे लगा कि महिला के लिफ्ट में घुसने से पहले उसकी खुद की शक्ल थी लेकिन जैसे ही वो लिफ्ट में एंटर हुई, उसकी शक्ल ही बदल गई। ऐसे में खुद एक्ट्रेस ने इस शर्मनाक हरकत पर दुख जाहिर किया और इसे फ्यूचर के लिए खतरा भी बताया।
मामला इतना उछला कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी रश्मिका के वीडियो पर प्रतिक्रिया जाहिर की। एक्टर ने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है और दुख देने वाला है। एक्टर ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की भी दर्ख्वास्त की। ये मामला शांत नहीं हुआ था कि अभिनेत्री काजोल का भी डीपफेक वीडियो सामने आया।
इस वीडियो ने भी सनसनी मचाई। आम से लेकर खास लोगों ने इस क्लिप पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की। इसके बाद टाइगर 3 के सेट से कटरीना कैफ की एक फोटो भी सामने आई। ये तस्वीर एक नजर में देखकर किसी को भी रीयल लगती। इन सब मामलों से पता चलता है कि आने वाले समय में ये डीपफेक कितना खतरनाक हो सकता है।
महिलाओं के लिए डीपफेक एक बड़ा खतरा बनकर उबरा है। क्योंकि किसी के भी शरीर पर किसी की भी तस्वीर सॉफ्टवेयर की मदद से ऐसे लगा दी जाती है कि एक बार को असली और नकली में फर्क कर पाना ही मुश्किल हो जाए। इस सब से किसी के मानसिक स्वास्थ्य पर कैसा असर पड़ सकता है, ये सोच पाना काफी मुश्किल है।